नई दिल्ली/टीम डिजिटल। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) की पर्सनल वेबसाइट का ट्वीटर अकाउंट (Twitter Account) हैक (Hack) हो गया है। हैकर ने कोरोना के लिए बनाए गए पीएम मोदी रिलीफ फंड (PM Modi Relief Fund) के लिए डोनेशन मांगा। इस विषय में सूचना मिलते ही ट्वीट्स को तुरंत डिलीट कर दिया गया है। पीएम के ट्विटर अकाउंट को हैक कर क्रिप्टो करेंसी की डिमांड की गई। एक ट्वीट में लिखा गया कि मैं आप सबसे अपील करता हूं कि कोरोना के लिए बनाए गए रिलीफ फंड में डोनेट करें।
एक ट्वीट में हैकर ने जानकारी भी दी कि यह अकाउंट जॉन विक ने हैक कर लिया है। हमने पेटीएम मॉल हैक नहीं किया है। जिस ग्रुप ने पीएम के ट्वीटर अकाउंट हैक किया है उस पर पेटीएम मॉल के डेटा चोरी के आरोप हैं। पेटीएम मॉल का डेटा चोरी केस में जांच करने के बाद साइबर सिक्योरिटी फर्म साइबल ने दावा किया था कि जॉन विक ग्रुप ने ही इस काम को अंजाम दिया है।
भाजपा शासित गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत भी कोरोना वायरस से संक्रमित
पीएम के अकाउंट के 25 लाख से ज्यादा फॉलोवर्स यही कारण है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का अकाउंट हैक करने के बाद हैकर ने ट्वीट कर लिखा कि मैंने पेटीएम मॉल हैक नहीं किया है। हालांकि अब हैकर द्वारा किए गए सभी बोगस ट्वीट्स को डिलीट किया जा चुका है। जानकारी के लिए आपको बता दें कि पीएम मोदी की पर्सलन वेबसाइट के 25 लाख से ज्यादा फॉलोवर्स हैं और ये एक वेरिफाइड ट्वीटर अकाउंट है।
अपने विदाई समारोह में सुप्रीम कोर्ट के न्यायमूर्ति अरूण मिश्रा ने जाहिर किए अपने जज्बात
जॉन विक पर लगा था पेटीएम मॉल का डेटा चोरी करने का आरोप जॉन विक ग्रुप पर यूनीकॉर्न पेटीएम की ई-कॉमर्स पेटीएम मॉल का डेटा चोरी करने का आरोप लगा था। साइबर सिक्योरिटी फर्म साइबल ने दावा किया था कि इस हैकर ने अकाउंट हैक कर फिरौती की मांग भी की थी। हालांकि पीटीएम का इस पूरे मामले में ये कहना था कि जांच के दौरान डेटा चोरी जैसी कोई भी घटना की पुष्टि नहीं हुई है।
दिल्ली में फिर से शुरू होंगी मेट्रो सेवाएं, सरकार ने जारी की गाइडलाइंस
इन बड़ी हस्तियों का ट्विटर अकाउंट भी हुआ हैक दुनिया की कई बड़ी हस्तियों और प्रतिनिधियों के ट्विटर अकाउंट हैक होने की घटना कुछ माह पहले ही सामने आई थी। एलॉन मस्क, बराक ओबामा, बिल गेट्स ,जो बिडेन, वॉरेन बफेट, जेफ बेजॉस समेत कईयों के ट्वीटर अकाउंट को हैक किया गया था। इनके अकाउंट हैक करने के बाद भी हैकर्स ने क्रिप्टो करेंसी से जुड़े ट्वीट किए थे।
राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद की तबियत बिगड़ी, लाये गए रांची से दिल्ली...
राजधानी में Corona के कुल 197 नए मामले, 10 लोगों की मौत
किसानों ने देहरादून-दिल्ली हाईवे किया जाम, राजधानी की सीमाएं रही सील
दिल्ली पुलिस ने किसानों को ट्रैक्टर रैली की दी अनुमति,राकेश टिकैत ने...
हलवा सेरेमनी से बजट कार्यक्रम की शुरुआत,वित्त मंत्री समेत वरिष्ठ...
मोदी के मंच से नाराज ममता ने दिखाया तेवर, भाषण देने से किया मना
'पराक्रम दिवस' पर PM मोदी- नेताजी फौलादी इरादों वाले व्यक्ति
तमिलनाडु में PM पर गरजे राहुल- तमिलनाडु की बेज्जती करते हैं, CBI, ED...
Signal पर आए WhatsApp जैसे ये नए फीचर्स, अब यूजर्स को मिल सकेगी ऐसे...
Bollywood Bulletin: एक क्लिक में पढ़ें, फिल्मी जगत की Top खबरें