Saturday, Sep 30, 2023
-->
twitter-dedicates-emoji-to-rajnikant-s-kala

ट्विटर ने दिया 'काला' की रिलीज पर रजनीकांत को ये नायाब तोहफा

  • Updated on 5/28/2018

 नई दिल्ली/टीम डिजिटल। फिल्म जगत के थलाइवा रजनीकांत की आने फिल्म 'काला' का इंतजार उनके फैन्स बेसब्री से कर रहे हैं। इसी बीच ट्विटर ने इस फिल्म के लिए एक बेहद खास इमोजी लॉन्च किया है। ट्विटर इंडिया ने फिल्म काला में रजनीकांत के किरदार से प्रेरित होकर लाल और काले रंग के थीम का एक इमोजी लॉन्च किया है। 
 


इस इमोजी को तमिल, तेलेगु और हिंदी भाषा में रजनीकांत को समर्पित किये गए है। ट्वीटर पर रजनीकांत के फैन्स उनके इमोजी को काफी पसंद भी कर रहे है। यह इमोजी 10 जून तक ट्विटर पर सक्रिय रहेगा। 

#HumFitTohIndiaFit चैलेंज में दबंग गर्ल सोनाक्षी ने इस एक्टर की चुनौती को किया Accept

ट्विटर इमोजी कि बात करें तो काला ऐसी पहली फिल्म नहीं है जिसका ट्विटर इमोजी बना हो। पिछले साल आई थालाप्ति विजय की फिल्म मेर्सल का भी खुद का ट्विटर इमोजी था। ये फिल्म साल 2017 की सबसे बड़ी तमिल हिट फिल्म साबित हुई थी।

आपको बता दें, फिल्म 'काला' 7 जून को रिलीज होने जा रही है। इस फिल्म में रजनीकांत के अलावा नाना पाटेकर, पंकज त्रिपाठी और हुमा कुरैशी अहम भूमिकाओं में नजर आएंगें।

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.