Thursday, Jun 01, 2023
-->
two-assam-rifles-personnel-killed-six-injured-in-ied-blast

आईईडी विस्फोट में असम राइफल्स के दो जवान शहीद, छह घायल

  • Updated on 11/13/2017

नई दिल्ली/टीम डिजिटल।  मणिपुर के चंदेल शहर में आज हुए एक विस्फोट में असम राइफल्स के दो जवान शहीद हो गए और छह घायल हो गए। पुलिस ने आज यह जानकारी दी।

NGT ने केजरीवाल सरकार को लगाई फटकार,ऑड इवन पर सुनवाई में सरकार का वकील नदारद

पुलिस ने बताया कि असम राइफल्स का एक दल चंदेल शहर के महामणि गांव की गश्त पर पर था जब आईईडी में विस्फोट हुआ। घटनास्थल राज्य की राजधानी से 64 किमी दूर है।

एक जवान की घटनास्थल पर ही मौत हो गई जबकि सात अन्य इसमें घायल हो गए। पुलिस ने बताया कि अस्पताल ले जाते वक्त घायल जवान की मौत हो गई।

स्पष्ट नहीं कि गुजरात चुनाव के नतीजे पिछली बार से भिन्न होंगे...

मृत जवानों की पहचान राइफलमैन इंद्रा सिंह और सोहन लान के रूप में की गई। घायलों के नाम एन श्याम कुमार, एस सरकार, तिरेंद्र नाथ दास, राम गोविंद सिंह, निर्मल रॉय और लालनुनपुइया हैं।      

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.