Sunday, Jun 04, 2023
-->
two-indian-origin-leaders-including-preity-patel-remain-intact-in-johnson-s-people-s-cabinet

जॉनसन की ‘पीपुल्स कैबिनेट’ में प्रीति पटेल समेत दो भारतीय मूल के नेता बरकरार

  • Updated on 12/18/2019

नई दिल्ली/ टीम डिजिटल। ब्रिटेन (Britain) की गृह मंत्री प्रीति पटेल (Home Minister Preeti Patel) सहित भारतीय मूल के तीन मंत्रियों ने प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन (Boris Johnson) के मंत्रिमंडल ‘पीपुल्स कैबिनेट’ (People's Cabinet) में अपने पदों को बरकरार रखा है।  

चुनाव के बाद संसद के प्रथम सत्र से पहले मंगलवार को मंत्रिमंडल की बैठक हुई। कंजरवेटिव पार्टी (Conservative Party) ने पिछले हफ्ते आम चुनाव में भारी जीत दर्ज कर बहुमत हासिल किया था।    

ब्रिटेनः बोरिस कैबिनेट में गृहमंत्री बनीं भारतवंशी प्रीति पटेल, PM मोदी की हैं बड़ी फैन

पटेल ब्रिटेन के गृह मंत्री के रूप में एक बार फिर से अपना कार्यभार संभालेंगी
नवनिर्वाचित सांसद और मंत्री मंगलवार को हाउस ऑफ कॉमन्स में लौट आए। जॉनसन ने अपनी शीर्ष टीम में यथास्थिति बनाए रखने के लिए मंत्रिमंडल के कुछ खाली पदों को भरने के लिए केवल बहुत ही सीमित फेरबदल किया है, जिसे उन्होंने ‘‘पीपुल्स कैबिनेट’’ कहा है।

तीन भारतीय मूल के मंत्री, जिन्होंने अपनी सीट वापस जीत ली है, को उनके पदों पर बरकरार रखा गया है। पटेल ब्रिटेन के गृह मंत्री के रूप में एक बार फिर से अपना कार्यभार संभालेंगी। सांसद आलोक शर्मा अंतरराष्ट्रीय विकास मंत्री बने रहेंगे। इंफोसिस के सह-संस्थापक नारायण मूर्ति के दामाद ऋषि सुनाक ‘चीफ सेक्रेटरी टू द ट्रेजरी’ के पद पर बने रहेंगे। 

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.