Monday, Oct 02, 2023
-->
uddhav thackeray can be elected unopposed maharashtra mlc elections help of congress rkdsnt

कांग्रेस की मदद से महाराष्ट्र MLC चुनाव में निर्विरोध चुने जा सकते हैं उद्धव ठाकरे

  • Updated on 5/10/2020

नई दिल्ली/ टीम डिजिटल। कांग्रेस की मदद से महाराष्ट्र MLC चुनाव में उद्धव ठाकरे निर्विरोध चुने जा सकते हैं। अगर ऐसा होता है तो प्रदेश की सियासी संकट का पटाक्षेप आसानी से हो जाएगा। महाराष्ट्र में एमएलसी चुनाव 21 मई को होने हैं। इसको लेकर कांग्रेस, शिवसेना और एनसीपी राजनीतिक समीकरण बैठाने में जुट गए हैं। इसी कड़ी में कांग्रेस ने अपने दूसरे उम्मीदवार राज किशोर मोदी का नामांकन वापस लेने का फैसला किया है। 

महुआ मोइत्रा बोलीं- सुप्रीम कोर्ट घरों में शराब सप्लाई पर सुनवाई करेगी, लेकिन प्रवासी....

कांग्रेस ने Video जारी कर PM मोदी से पूछा- लॉकडाउन 3.0 के बाद देश को संबोधित करेंगे या...

बता दें कि कोरोना लॉकडाउन के बीच चुनाव आयोग ने महाराष्ट्र में एमएलसी चुनाव का ऐलान किया था। इससे पहले महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने चुनाव कराने को लेकर चुनाव आयोग को पत्र लिखा था।

लॉकडाउन 3.0 : 17 मई के बाद कौन सा रास्ता अपनाएगी मोदी सरकार, बहस शुरू

राज्यपाल से खिंचतान को लेकर मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से संपर्क साधा था। मामला ठाकरे के एमएलसी नामित करने को लेकर था, जिसको लेकर राज्यपाल कोई फैसला नहीं ले रहे थे। 27 मई को उद्धव को सीएम बने हुए 6 माह पूरे हो जाएंगे और इससे पहले उनका MLC चुना बेहद जरूरी है।

डॉक्टर सुसाइड मामले में AAP MLA प्रकाश जारवाल को कोर्ट ने पुलिस रिमांड पर भेजा

अखिलेश यादव को रास नहीं आया योगी सरकार का श्रमिक कानून स्थगित करने का फैसला

एमएलसी चुनाव के लिए प्रक्रिया 4 मई से नामांकन पत्र दाखिल करने के साथ शुरु हो चुकी है। 11 मई तक नामांकन दाखिल किए जा सकते हैं। नामांकन की जांच की प्रक्रिया 12 मई तक चलेगी, जबकि 14 मई तक नेतागण नामांकन वापस ले सकते हैं। 21 मई को सुबह 9 बजे से शाम 4 बजे तक MLC चुनाव होंगे। 21 मई को ही 5 बजे वोटों की गिनती होगी। 26 मई से पहले चुनाव खत्म करना जरूरी होगा। 

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।

comments

.
.
.
.
.