नई दिल्ली/टीम डिजिटल। शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) ने महाराष्ट्र (Maharashtra) के 18वें मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली। उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) समेत 6 नेताओं ने भी मंत्री पद की शपथ ली।
महाराष्ट्र की 14वीं विधानसभा का विशेष सत्र बुधवार को यहां शुरू हुआ जिसमें नव निर्वाचित 285 सदस्यों को प्रोटेम स्पीकर कालीदास कोलांबकर ने शपथ दिलाई जिन्हें इस पद पर राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने नियुक्त किया था। विधान सचिव राजेंद्र भागवत ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया मंत्रिमंडल की बैठक के बाद अध्यक्ष के चुनाव के लिए तारीख पर फैसला लिया जाएगा। शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे के गुरुवार को मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ लेने के बाद मंत्रिमंडल की बैठक होगी। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) सांसद सुप्रिया सुले ने पहले विधान भवन के प्रवेश द्वार पर अजित पवार और पार्टी विधायक रोहित पवार से मुलाकात की।
नव निर्वाचित सदस्य राज्य में चल रहे राजनीतिक नाटकीय घटनाक्रमों के कारण विधानसभा चुनाव के नतीजे आने के एक महीने बाद भी शपथ नहीं ले पाए थे। किसी भी राजनीतिक दल के सरकार न बना पाने के कारण राज्य में 12 नवंबर से 23 नवंबर तक राष्ट्रपति शासन लागू रहा। शिवसेना, राकांपा और कांग्रेस के ‘महाविकास अघाडी’ की सरकार उद्धव ठाकरे के नेतृत्व में बनेगी जो मौजूदा समय में राज्य विधानसभा के सदस्य नहीं है। राउत ने यहां पत्रकारों से कहा कि भाजपा महाराष्ट्र ने सत्ता को कायम रखने के लिए ‘अघोरी’ (निकृष्ट) कोशिश की लेकन राज्य की जनता ने उसे नाकाम कर दिया, यह देश में राजनीतिक बदलाव की शुरुआत है।’ राउत ने कहा कि इसमें आश्चर्य नहीं होगा अगर महाराष्ट्र में अपना मुख्यमंत्री बनाने के बाद केंद्र में भी शिवसेना सरकार बनाए।
भाजपा से टकराव के बाद पिछले एक महीने से नियमित रूप से मीडिया को संबोधित करते हुए राउत ने कहा कि वह गुरुवार से नियमित संवाददाता सम्मेलन संबोधित नहीं करेंगे और शिवसेना के मुखपत्र ‘सामना’ से जुड़े अपने काम पर लौटेंगे। राज्यसभा सदस्य शिवसेना के मुखपत्र ‘सामना’ के कार्यकारी संपादक भी हैं। महाराष्ट्र के मंत्रिपरिषद एवं शपथ ग्रहण समारोह से संबंधित मुद्दों पर चर्चा के लिये अहमद पटेल समेत कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं ने यहां राकांपा प्रमुख शरद पवार से उनके आवास ‘सिल्वर ओक’ पर मुलाकात की। वहीं, उद्धव ठाकरे ने पत्नी रश्मी के साथ बुधवार को राजभवन जाकर राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी से मुलाकात की।
समारोह में शामिल होंगे कई राज्यों के सीएम, क्रिकेटर्स और 700 किसान! शिवसेना इस शपथ ग्रहण समारोह को ऐतिहासिक बनाना चाहती है। यही कारण है कि अलग-अलग राज्यों के मुख्यमंत्री, क्रिकेटर्स, फिल्म स्टार्स के अलावा 700 किसानों को न्यौता भेजा गया है। शिवसेना सांसद विनायक राऊत ने बताया कि यह किसानों की सरकार है इसलिए शपथ ग्रहण में करीब 700 किसानों को निमंत्रित किया गया है। उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र के हर जिले से करीब 20 किसानों को न्यौता भेजा गया है। उद्धव ठाकरे के शपथ ग्रहण के लिए ममता बनर्जी, अरविंद केजरीवाल, अशोक गहलोत, कमलनाथ, चंद्रबाबू नायडू, एच.डी. देवेगौड़ा समेत सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों को न्यौता भेजा है। इनके अलावा क्रिकेटर्स, फिल्म स्टार्स को निमंत्रित किया गया है।
सुप्रिया सुले ने भाई अजित को गले लगाया अजित पवार ने जैसे ही बुधवार को सुबह विधान भवन के परिसर में प्रवेश किया तो उनकी चचेरी बहन और लोकसभा सांसद सुप्रिया सुले ने उन्हें गले लगाया। राकांपा प्रमुख शरद पवार की बेटी सुप्रिया सुले अपनी पार्टी के विधायकों का स्वागत करने के लिए विधान भवन के प्रवेश द्वार पर खड़ी थीं।
अजित ने माफी मांगी, चाचा ने माफ किया उप मुख्यमंत्री पद के लिए अपनी पार्टी से बगावत कर भारतीय जनता पार्टी के साथ सरकार बनाने वाले अजीत पवार की अब घर वापसी हो गई है। पार्टी नेता नवाब मलिक का कहना है कि अजीत पवार ने अपनी गलती मान ली है और उनके चाचा शरद पवार ने उन्हें माफ कर दिया है। अजित पवार ने बुधवार को कहा कि वह अपनी पार्टी में बने रहेंगे।
राजद्रोह के मामलों में सजा बढ़ाकर सात वर्ष की जाए : विधि आयोग की...
सिसोदिया को शनिवार को अपने घर पर बीमार पत्नी से मिलने की इजाजत मिली
पदक विजेता बेटियां न्याय मांग रही हैं और प्रधानमंत्री मोदी चुप हैं:...
राहुल गांधी ने मुस्लिम लीग को धर्मनिरपेक्ष पार्टी बताया, BJP ने की...
राम जन्मभूमि पर भगवान राम की मूर्ति के अभिषेक के लिए PM मोदी को...
शिवाजी महाराज की नीतियां आज भी प्रासंगिक: PM मोदी
भारी डिमांड पर OTT के बाद सिनेमाघरों में रिलीज हुई Manoj Bajpayee की...
OMG! ये है रोजगार वाला कुत्ता, काम करने के 35 हजार रुपये दे रही कंपनी
अपनी 75वीं वर्षगाठ पर Porsche ने रिडिजाइन किया अपना लोगो, दिखने में...
हाई कोर्ट ने सिसोदिया से पूछा- शराब नीति इतनी अच्छी थी तो वापस क्यों...