नई दिल्ली/टीम डिजिटल। दिल्ली (Delhi) के जाफराबाद (Jafrabad), मौजपुर और उत्तर पूर्व सहित अन्य इलाको में भड़की हिंसा के बाद कांग्रेस नेता उदित राज (Udit raj) ने इस हिंसा का आरोप भाजपा (BJP), आरएसएस (RSS) और दिल्ली पुलिस पर लगाया है। उन्होंने कहा है कि आपको शर्म आनी चाहिए, जो था वह भी लुट गया। जाफराबाद हिंसा पर दिल्ली हाईकोर्ट ने स्वीकार की याचिका, कल होगी सुनवाई
क्यो बोले उदित राज उदित राज ने कहा है कि 'इससे ज्यादा इससे ज़्यादा शर्म की बात कुछ और नहीं हो सकती,जो था वो भी लुट गया। ये माना जाता था कि राजधानी सुरक्षित है लेकिन कल तो इन्होंने राजधानी भी आग के हवाले कर दी। जो मौजपुर, जाफराबाद, करावल नगर में हुआ वो पुलिस, RSS और भाजपा ने कराया है'।
दिल्ली हिंसा पर कांग्रेस नेता उदित राज: इससे ज़्यादा शर्म की बात कुछ और नहीं हो सकती,जो था वो भी लुट गया। ये माना जाता था कि राजधानी सुरक्षित है लेकिन कल तो इन्होंने राजधानी भी आग के हवाले कर दी। जो मौजपुर,जाफ़राबाद,करावल नगर में हुआ वो पुलिस, RSS और भाजपा ने कराया है। pic.twitter.com/iFTw2LLTCZ — ANI_HindiNews (@AHindinews) February 25, 2020
दिल्ली हिंसा पर कांग्रेस नेता उदित राज: इससे ज़्यादा शर्म की बात कुछ और नहीं हो सकती,जो था वो भी लुट गया। ये माना जाता था कि राजधानी सुरक्षित है लेकिन कल तो इन्होंने राजधानी भी आग के हवाले कर दी। जो मौजपुर,जाफ़राबाद,करावल नगर में हुआ वो पुलिस, RSS और भाजपा ने कराया है। pic.twitter.com/iFTw2LLTCZ
शरद पवार को तलब करेगा कोरेगारंव भीमा जांच पैनल
राहुल ने की थी अपील बता दें इससे पहले कांग्रेस की तरफ से राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने दिल्ली वालों से हिंसा नहीं करने की अपील की थी। उन्होंने कहा था कि स्वस्थ लोकतंत्र में शांतिपूर्ण (peacefull) प्रदर्शन (Protest) होने चाहिए। किसी भी तरह की हिंसा की कोई जगह नहीं होनी चाहिए। मैं दिल्ली के नागरिकों से अपील करता हूं कि वह संयम बरते और शांति बनाए रखें। #DelhiRiots: शाह के साथ बैठक के बाद बोले केजरीवाल- सब मिलकर करेंगे शांति बहाल
3 दिन से हो रही हिंसा गौरतलब हो दिल्ली में पिछले 3 दिनों से लगातार हिंसा हो रही है। जिसमें अभी तक सात लोगों की जान जा चुकी है। इसके अलावा दिल्ली के अलग-अलग हिस्सों जैसे जाफराबाद (Jafrabad), मौजपुर करावलनगर समेत में लगातार हिंसा हो रही है। फिलहाल उत्तर पूर्व दिल्ली के सभी हिस्सों में धारा 144 लगी हुई है।
वाणिज्यिक सिलेंडर के दाम 83.5 रुपये घटे, विमान ईंधन कीमतों में भी...
अमित शाह का बड़ा ऐलान- मणिपुर हिंसा की जांच करेगा न्यायिक आयोग
10 YRS of YJHD: दीपिका, रणबीर संग फिल्म की टीम ने जमकर की पार्टी,...
साक्षी हत्याकांड: अदालत ने आरोपी की हिरासत तीन दिन बढ़ाई
उम्मीद से ज्यादा चालक और शातिर निकला साहिल, जानता है कानूनी...
लोगों को पांच सौ का नोट दिखा धरा देते थे कागज की गड्डी, 3 ठग गिरफ्तार
मोदी सरकार के 9 वर्ष की उपलब्धियों को सड़क से लेकर घरों तक पहुंचाएगी...
भारतीय पहलवानों के साथ हुआ बर्ताव बहुत परेशान करने वाला:...
भाजपा सांसद बृजभूषण बोले- अगर मेरे ऊपर लगा एक भी आरोप साबित हुआ तो...
प्रदर्शनकारी पहलवानों के आरोपों की जांच पूरी होने के बाद उचित...