Thursday, Jun 01, 2023
-->
Udit Raj, Delhi Violence CAA Protest Delhi Police bjp RSS  Congress

दिल्ली हिंसा के पीछे BJP, RSS और पुलिस का हाथ -कांग्रेस

  • Updated on 2/25/2020

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। दिल्ली (Delhi) के जाफराबाद (Jafrabad), मौजपुर और उत्तर पूर्व सहित अन्य इलाको में भड़की हिंसा के बाद कांग्रेस नेता उदित राज (Udit raj) ने इस हिंसा का आरोप भाजपा (BJP), आरएसएस (RSS) और दिल्ली पुलिस पर लगाया है। उन्होंने कहा है कि आपको शर्म आनी चाहिए, जो था वह भी लुट गया। 
जाफराबाद हिंसा पर दिल्ली हाईकोर्ट ने स्वीकार की याचिका, कल होगी सुनवाई

क्यो बोले उदित राज
उदित राज ने कहा है कि 'इससे ज्यादा इससे ज़्यादा शर्म की बात कुछ और नहीं हो सकती,जो था वो भी लुट गया। ये माना जाता था कि राजधानी सुरक्षित है लेकिन कल तो इन्होंने राजधानी भी आग के हवाले कर दी। जो मौजपुर, जाफराबाद, करावल नगर में हुआ वो पुलिस, RSS और भाजपा ने कराया है'।
 

शरद पवार को तलब करेगा कोरेगारंव भीमा जांच पैनल

राहुल ने की थी अपील
बता दें इससे पहले कांग्रेस की तरफ से राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने दिल्ली वालों से हिंसा नहीं करने की अपील की थी। उन्होंने कहा था कि स्वस्थ लोकतंत्र में शांतिपूर्ण (peacefull) प्रदर्शन (Protest) होने चाहिए। किसी भी तरह की हिंसा की कोई जगह नहीं होनी चाहिए। मैं दिल्ली के नागरिकों से अपील करता हूं कि वह संयम बरते और शांति बनाए रखें। #DelhiRiots: शाह के साथ बैठक के बाद बोले केजरीवाल- सब मिलकर करेंगे शांति बहाल

3 दिन से हो रही हिंसा
गौरतलब हो दिल्ली में पिछले 3 दिनों से लगातार हिंसा हो रही है। जिसमें अभी तक सात लोगों की जान जा चुकी है। इसके अलावा दिल्ली के अलग-अलग हिस्सों जैसे जाफराबाद (Jafrabad), मौजपुर करावलनगर समेत में लगातार हिंसा हो रही है। फिलहाल उत्तर पूर्व दिल्ली के सभी हिस्सों में धारा 144 लगी हुई है।  

comments

.
.
.
.
.