नई दिल्ली/टीम डिजिटल। दुनियाभर में अफ्रीकी देश उगांडा का 7 साल का विमान चलाने वाला एक छोटा 'कैप्टन' सुर्खियों में आ गया है। इस छोटे कैप्टन ने तीन बार सेसना यात्री विमान को उड़ाकर हंगामा मचा दिया है। इस छोटे कैप्टन का नाम ग्राहम शेमा है।
इस छोटे कैप्टन के रोल मॉडल अमेरिका के चर्चित उद्योगपति एलन मस्क हैं। इस छोटे कैप्टन को दरअसल, विमान के बारे में अद्भुत जानकारीयां हैं और उसके उड़ाने की कला के कारण भी लोग ग्राहम को प्यार से 'कैप्टन' बुलाने लगे हैं।
किसानों ने सरकार पर अंतरराष्ट्रीय दबाव की तैयारी शुरू की, बोरिस जॉनसन को लिखेगें पत्र
एक रिपोर्ट के अनुसार, केवल 7 साल के इस छोटे कैप्टन ने तीन बार पहले ही ट्रेनी के रूप में सेसना 172 विमान उड़ा चुके हैं। ग्राहम मैथ और साइंस के दीवाने हैं और उनका सपना एक पायलट और एक आस्ट्रोनॉट बनने का है। वो चाहते हैं कि वो एक दिन मंगल ग्रह पर जाएं।
छोटे कैप्टन ग्राहम ने कहा कि मेरे रोल मॉडल एलन मस्क हैं। उन्होंने कहा, 'मैं एलन मस्क को पसंद करता हूं क्योंकि मैं उनसे अंतरिक्ष के बारे में सीखना चाहता हूं और उनके साथ अंतरिक्ष में जाना चाहता हूं और उनके साथ हाथ मिलाना चाहता हूं।'
सत्तारूढ़ NCP में दिखाई देने लगी टूट, आम सभा के आयोजन के लिए ओली ने नई समिति का किया गठन
एक स्थानीय टीवी पर इंटरव्यू के लिए ग्राहम को बुलाया गया था। इतना ही नहीं, ग्राहम को जर्मनी के राजदूत तथा देश के ट्रांसपोर्ट मिनिस्टर से मुलाकात के लिए बुलाया भी गया था। उगांडा के अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर विमान इंस्ट्रक्टर को तब हैरानी हुई जब ग्राहम ने एक विमान के बारे में उन्हें धड़ल्ले से बताया और उन्हें पूरी जानकारी दे डाली।
ग्राहम ने यह भी बताया कि उन्हें विमान उड़ाने की चाहत तब उनमें जागी जब पुलिस के हेलीकॉप्टर ने काफी नीचे से उड़ान भरते हुए उनकी दादी के घर की छत को उड़ा दिया था।
ब्रिटेन की यात्रा पर दुनिया के 40 देशों ने लगाया प्रतिबंध, देश में हो सकती है खाद्य पदार्थ की कमी बताया जा रहा है कि यह घटना उगांडा की राजधानी कंपाला के एक बाहरी इलाके में हुई थी। जब घटना घटी तब ग्राहम बाहर खेल रहा था और उसके बाद से ग्राहम के दिमाग में पायलट बनने का कीड़ा पैदा हो गया। ग्राहम की मां ने बताया कि इस एक घटना के बाद से ही ग्राहम ने यह जानना शुरू कर दिया कि प्लेन कैसे काम करता है।
ग्राहम की मां ने स्थानीय एविएशन अकादमी से इसके लिए संपर्क भी किया। जिसके बाद ग्राहम को घर पर ही विमान के बारे में जानकारी देना शुरू कर दिया। इसके बाद, पांच महीने बाद ग्राहम ने पहली बार जब उड़ान भरी तो बड़े ही आश्चर्य से कहा, 'ऐसा लग रहा था कि चिड़िया आकाश में उड़ रही है।'
जरा हटके से जुड़ी 10 बड़ी खबरें यहां पढ़े:
किसान ट्र्र्रैक्टर परेड में हिंसा: कई जगह इंटरनेट सर्विस बंद, अमित...
किसान ट्रैक्टर परेड में हिंसा : सोशल मीडिया में दीप सिद्धू को लेकर...
आचार्य प्रमोद का तंज- लाल किले का इतना “अपमान” तो किसी “कमजोर” PM के...
किसान ट्रैक्टर परेडः सियासी दल बोले-हिंसा के लिए मोदी सरकार जिम्मेदार
हिंसा से आहत संयुक्त किसान मोर्चा ने तत्काल प्रभाव से किसान ट्रैक्टर...
दिल्ली दंगों में चर्चा में रहे कपिल मिश्रा ने योगेंद्र यादव और राकेश...
किसान ट्रैक्टर परेड : लालकिले में होता नुकसान, उससे पहले सजग हुई ASI
किसानों ने नांगलोई में मचाया बवाल, बैरिकेड्स तोड़े, पुलिस ने दागे...
उग्र प्रदर्शन पर 'सयुंक्त किसान मोर्चा' ने दी सफाई- घटनाओं में...
किसान आंदोलन में भड़की हिंसा के बाद दिल्ली के कई इलाकों में आज...