नई दिल्ली/पुष्पेंद्र मिश्र। देश के कॉलेज और विश्वविद्यालयों में असिस्टेंट प्रोफेसर और जूनियर रिसर्च फेलोशिप(जेआरएफ) पात्रता के लिए आयोजित होने वाली परीक्षा यूजीसी नेट की आवेदन तिथियों की घोषणा राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी(एनटीए) ने रविवार को कर दी है। विश्वविद्यालय अनुदान आयोग(यूजीसी) नेट परीक्षा के लिए आवेदन करने के इच्छुक अभ्यर्थी एनटीए यूजीसी नेट की आधिकारिक वेबसाइट के जरिए 20 मई तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
20 मई है आवेदन की अंतिम तिथि सामान्य कैटेगरी के लिए आवेदन कर रहे उम्मीदवारों को 1100, ईडब्ल्यूएस-ओबीसी को 550, एससी-एसटी-थर्ड जेंडर को 275 रुपए शुल्क अदा करना होगा। अगर किसी उम्मीदवार के आवेदन भरते समय उसमें कोई ऋुटि हो गई है और उम्मीदवार उसे ठीक करना चाहता है तो एनटीए 21 से 23 मई के बीच इसका मौका देगा। जब उम्मीदवार अपने आवेदन की गलतियों को ठीक कर सकेंगे। एनटीए ने कहा है कि परीक्षा की तिथियां बाद में घोषित की जाएंगी। हालांकि यूजीसी चेयरमैन एम जगदेश कुमार ने एक बयान में कहा था कि जून के पहले हफ्ते में यूजीसी नेट परीक्षा का आयोजन कराया जाएगा।
जून के पहले हफ्ते में हो सकता है परीक्षा का आयोजन एनटीए ने रविवार को कहा कि परीक्षा को प्रतिदिन दो शिफ्टों सुबह 9 से दोपहर 12 बजे तक और दोपहर 3 बजे से सायं 6 बजे तक आयोजित किया जाएगा। एनटीए ने कहा है कि परीक्षा की तिथियों के साथ ही यूजीसी नेट के लिए आवेदन करने वालों को एडमिट कार्ड कब जारी होंगे बता दिया जाएगा।
बीती यूजीसी नेट परीक्षा के लिए 12.67 लाख आवेदन आए थे एनटीए की वरिष्ठ परीक्षा निदेशक डॉ. साधना पाराशर ने कहा है कि यह नेट परीक्षा यूजीसी नेट दिसम्बर 2021 और जून 2022 की संयुक्त साइकिल के लिए आयोजन की जा रही है। परीक्षा का मोड ऑनलाइन होगा। अगर उम्मीदवार को एनटीए से कुछ पूछना है तो वह 01140759000 हेल्पलाइन नंबर पर फोन कर सकते हैं। उम्मीदवार को अगर ई मेल करना है तो वह यूजीसी नेट एट द रेट एनटीए डॉट अक डॉट इन पर मैसेज भेज सकते हैं। बता दें जून 2021 और दिसम्बर 2020 साइकिल के लिए आयोजित हुए बीते यूजीसी नेट एग्जाम के लिए 12 लाख 67 हजार उम्मीदवारों ने पंजीकरण कराया था जिसमें से 52 हजार से अधिक उम्मीदवारों को सफल घोषित किया गया।
बिधूड़ी की टिप्पणी : दानिश अली की चेतावनी के बीच विपक्षी दलों ने बनाई...
ED की गिरफ्तारी को चुनौती देने वाली सुपरटेक प्रमुख अरोड़ा की याचिका...
हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए AAP ने कमर कसी, अनुराग ढांडा ने किया...
शाह और नड्डा से मिले कुमारस्वामी, NDA में शामिल हुई जद (एस)
भाजपा नेता बिधूड़ी बयान प्रकरण पर मायावती से ज्यादा अकाश आनंद ने...
बिधूड़ी टिप्पणी के बीच BJP नेता हर्षवर्धन की हंसी का वीडियो वायरल, दी...
Asian Games: भारतीय खिलाड़ियों से चीन का भेदभाव, भारत का मुंहतोड़ जवाब
बिधूड़ी प्रकरण को लेकर लालू यादव का PM मोदी पर कटाक्ष- यह ‘अमृतकाल'...
दानिश अली ने भाजपा सांसद बिधूड़ी के बयान को लेकर PM मोदी और RSS पर...
डूसू चुनाव: मतदान जारी, वोट डालने के लिए मतदान केंद्र पहुंचे छात्र