Sunday, Sep 24, 2023
-->
ujjain mp demands bharat ratna for netaji subhash chandra bose sohsnt

उज्जैन के MP ने की नेताजी सुभाष चंद्र बोस को भारत रत्न देने की मांग, पीएम मोदी को लिखा पत्र

  • Updated on 1/21/2021

नई दिल्ली/ टीम डिजिटल। मध्य प्रदेश के उज्जैन की आलोट लोकसभा सीट से बीजेपी के सांसद अनिल फिरोजिया (Anil Firojiya) ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) को पत्र लिखकर नेताजी सुभाष चंद्र बोस (Subhas Chandra Bose) को भारत रत्न (Bharat Ratna) देने की मांग की है। ये मांग ऐसे समय में की गई है जब हाल ही में केंद्र सरकार ने हर साल 23 जनवरी को सुभाष चंद्र बोस की जयंती को पराक्रम दिवस के रूप में मनाने का निर्णय लिया है।

मोदी सरकार के प्रस्ताव पर गंभीरता से विचार कर फैसला लेंगे किसान नेता, अगली बैठक 22 को

संस्कृति मंत्रालय ने लिया फैसला
बता दें कि आजाद हिंद फौज के संस्थापक नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 125वीं जयंती से पहले संस्कृति मंत्रालय (Ministry of Culture) ने 23 जनवरी को नेताजी सुभाष चंद्र बोस के जयंती को पराक्रम दिवस के रूप में मनाने का फैसला लिया है। नेताजी की 125वीं जयंती को केंद्र सरकार भव्य तरीके से मनाने जा रही है इसे लेकर गठित उच्च स्तरीय कमेटी की अगुआई खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नेताजी सुभाष चंद्र बोस के 125वें जयंती समारोहों की शुरुआत 23 जनवरी को कोलकाता के ऐतिहासिक विक्टोरिया मेमोरियल हॉल से करेंगे।

सुप्रीम कोर्ट ने Aadhaar फैसले की समीक्षा की अपील करने वाली याचिकाओं को किया खारिज

उच्च स्तरीय कमेटी का हुआ गठन
बता दें कि हाल ही में संस्कृति मंत्रालय ने नेताजी की 125वीं जयंती के आयोजन को लेकर उच्च स्तरीय कमेटी के गठन की अधिसूचना जारी की थी। जिसमें राजनेताओं के अलावा लेखक, इतिहासकार सहित आजाद हिंद फौज से जुड़े कई लोगों को शामिल किया गया है। इनमें जो प्रमुख नाम हें, उनमें नेताजी सुभाषचंद्र बोस आइएनए ट्रस्ट के अध्यक्ष बिग्रेडियर आरएस चिकारा, इतिहासकार और लेखिका पूरबी राय, भारतीय किक्रेट टीम के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली, संगीतकार एआर रहमान, अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती, अभिनेत्री काजोल आदि शामिल हैं। 

गणतंत्र दिवस पर किसानों की ट्रैक्टर परेड : वैकल्पिक मार्ग पर किसान नेताओं ने अपना रुख किया साफ

भारत समेत कई देशों में होगा कार्यक्रम
इसके साथ ही नेताजी सुभाष चंद्र बोस के परिवार के सदस्यों में से उनकी बेटी अनिता बोस, भतीजे अर्धेंदु बोस, प्रपौत्र चंद कुमार बोस को शामिल किया गया है। नेताजी सुभाष चंद्र बोस से जुड़े कार्यक्रमों का आयोजन कोलकाता, दिल्ली सहित नेताजी और आजाद हिंस फौज से जुड़े देश-विदेश के अन्य स्थलों पर किया जाएगा। केंद्र सरकार हर साल नेताजी के प्रति सम्मान प्रदर्शित कर रही है। इससे पहले वह आजाद हिंस फौज के 75वें स्थापना दिवस को भी भव्य तरीके से मना चुकी है, जिसमें खुद प्रधानमंत्री शामिल हुए थे। बता दें कि नेताजी सुभाष चंद्र बोस का जन्म 23 जनवरी 1897 को ओड़िशा के कटक शहर में हिन्दू कायस्थ परिवार में हुआ था।

यहां पढ़ें अन्य बड़ी खबरें...

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।

comments

.
.
.
.
.