नई दिल्ली/ टीम डिजिटल। भारत में टीकाकरण अभियान (Corona vaccination) की तेजी को देखते हुए संयुक्त राष्ट्र (United Nations) महासचिव एंटोनियो गुतारेस (António Guterres) ने प्रसंसा की है। एंटोनियो गुतारेस ने कोरोना वैक्सीन उत्पादन के मामले में भारत की जमकर तारीफ किया। गुतारेस ने कहा कि भारत की वैक्सीन उत्पादन क्षमता दुनिया में सबसे बेहतर है। उन्होंने कहा कि मुझे उम्मीद है कि दुनिया समझेगी कि इसका भरपूर उपयोग होना चाहिए।
दुनिया के टीकाकरण में भआरत की भूमिका अहम महासचिव एंटोनियो गुतारेस ने कहा, हमें उम्मीद है कि भारत का टीकाकरण में अहम योगदान रहेगा। उन्होंने कहा भारत के पास सभी तरह के साधन हैं और दुनिया के टीकाकरण में उसकी भूमिका बेहद अहम रहेगी। उसके प्रयासों से वैश्विक टीकाकरण अभियान सफल हो सकेगा।
भारत में सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया और भारत बायोटेक ने बड़े पैमाने पर वैक्सीन का उत्पादन किया है जिसे देश के कोने-कोने तक टीकाकरण कार्यक्रम चल रहा है और दूसरे देशों को भी भारत वैक्सीन भेज रहा है।
इन देशों में भआरत ने भेजा वैक्सीन बता दें कि विदेश मंत्रालय के मुताबिक 20 जनवरी से भारत अपने पड़ोसी देशों को कोरोना वायरस वैक्सीन की 55 लाख से अधिक खुराकें उपलब्ध करवा चुके हैं। मंत्रालय ने बताया कि इनमें से अनुरोध के आधार पर भूटान को वैक्सीन की 1.5 लाख खुराकें, मालदीव, मारीशस और बहरीन को एक लाख, नेपाल को 10 लाख, बांग्लादेश को 20 लाख, म्यांमार को 15 लाख, सेशेल्स को 50 हजार और श्रीलंका को पांच लाख खुराकें उपलब्ध कराई गई हैं।
वहीं ओमान को वैक्सीन की एक लाख खुराकें, कैरेबियाई समुदाय को पांच लाख और निकारागुआ व प्रशांत द्वीपीय देशों को दो-दो लाख खुराकें और ब्राजील, मोरक्को और बांग्लादेश को व्यावसायिक निर्यात किया गया है। इस पर सऊदी अरब, दक्षिण अफ्रीका, कनाडा, मंगोलिया और अन्य देशों को आपूर्ति की जाएगी।
28 लाख लोगों को लगा टीका दुनिया में कोरोना संक्रमण का कहर जारी है इसी बीच कई देशों में कोरोना टीकाकरण शुरू हो चुका है। भारत में 16 जनवरी से वैक्सीनेशन की शुरुआत हुआ था और अबतक 28 लाख लोगों को टीका लग गया है। वहीं देश में कोरोना के नए मामलों में कमी के साथ ही कई जिले कोरोना मुक्त होने लगे हैं। अभी तक 191 जिले ऐसे हैं, जिनमें सात या उससे अधिक दिनों से कोरोना का कोई नया मामला सामने नहीं आया है। जो कि राहत की खबर है। यह जानकारी स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने मंत्रिमंडलीय समिति की बैठक में दी है।
देश के कई क्षेत्र हुए कोरोना मुक्त भारत में जिस तरह से कोरोना वैक्सीनेशन का काम तेजी से जारी है। इसके साथ ही भारत महज 11 दिनों में कोरोना की वैक्सीन देने वाले देशों में पांचवे स्थान पर पहुंच गया है। स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन के अनुसार देश में कुल 146 जिले ऐसे हैं, जिनमें पिछले सात दिनों से कोरोना का कोई नया मामला सामने नहीं आया। वहीं 18 जिलों में पिछले 14 दिनों से, छह जिलों में पिछले 21 दिन से और 21 जिलों में पिछले 28 दिनों से नया मामला सामने नहीं आया है।
वहीं कोरोना के नए और सक्रिय मामलों में लगभग दो-तिहाई केरल और महाराष्ट्र तक सीमित है। कोरोना के मामलों में कमी के साथ ही भारत में टीकाकरण भी रफ्तार पकड़ रहा है।
यहां पढ़े कोरोना से जुड़ी बड़ी खबरें...
AIIMS डायरेक्टर ने बताया- कोरोना वैक्सीन की साइड इफेक्ट से नहीं होती मौत
चीन और WHO चाहते तो बचाई जा सकती थी लाखों की जान, रिपोर्ट में चौंकाने वाले खुलासे
कोरोना वायरस को लेकर सर्वे में दावा, स्मोकर्स और शाकाहारी सहित इन लोगों में कम है संक्रमण का खतरा
बागी MLA का आरोप- शिवसेना की पीठ में छूरा घोंप रही थी NCP
Kartik की सबसे महंगी स्पोर्ट्स कार पर आया सेलेब्स का दिल, Ranveer ने...
कैसे सुरक्षाकर्मियों को चकमा देकर सूरत पहुंचे बागी MLA, पढ़ें स्पेशल...
जर्मनी और UAE यात्रा के दौरान 15 से अधिक कार्यक्रमों में शामिल होंगे...
शिवसेना कार्यकर्ताओं ने बागी नेता के पुणे स्थित कार्यालय में की...
अपने ओपनिंग डे पर Jugjugg Jeeyo ने मारी बाजी, फिल्म ने कमाए इतने...
बॉलीवुड में 30 साल पूरे होने पर Shahrukh ने फैंस को दिया तोहफा, शेयर...
BSP ने NDA की राष्ट्रपति उम्मीदवार द्रौपदी मुर्मू का किया समर्थन
आखिर क्यों kareena ने इस छोटी बच्ची को बताया कपूर खानदान की शान,...
गुजरात दंगों पर SC के फैसले के बाद अमित शाह ने तोड़ी चुप्पी, PM मोदी...