नई दिल्ली/टीम डिजिटल। आज देश में साल 2021-22 के लिए आम बजट (Union budget 2021-22) पेश किया गया। कोरोना महामारी से त्रस्त देश की आर्थिक गतिविधियों को रफ्तार देने के लिए सरकार ने कई बड़े ऐलान किए। आइए जानते हैं कि इस बजट में शिक्षा क्षेत्र को क्या कुछ मिला और सरकार की ओर से क्या बड़े ऐलान किए गए।
इस बजट में वित्त मंत्री निर्मला सीताराम ने 15,000 से अधिक स्कूलों को राष्ट्रीय शिक्षा नीति (NEP) के तहत गुणात्मक रूप से मजबूत बनाने की घोषणा की। उच्च शिक्षा के लिए 100 नए सैनिक स्कूल बनाए जाएंगे और अन्य 'छत्र' संरचनाएं बनाई जाएंगी। इसके साथ ही राष्ट्रीय शिक्षा नीति (NEP) तहत लद्दाख में उच्च शिक्षा स्थापित के लिए केंद्र स्थापित किए जाएंगे और लेह में एक केंद्रीय विश्वविद्यालय स्थापित किया जाएगा।
शिक्षा को क्या मिला-
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा- ये बजट 'आपदा में है अवसर' की तरह
साल 2020 में शिक्षा को मिले थे 99300 करोड़ कोरोना के कारण शिक्षा को हुए नुकसान के बारे में बताते हुए केंद्रीय वित्तमंत्री ने तहा कि साल 2020 शिक्षा के मामले में विनाशकारी वर्षों में से एक रहा है, COVID-19 महामारी ने स्कूलों और कॉलेजों को बंद कर दिया और छात्रों को ऑनलाइन शिक्षण विधियों के लिए बाध्य होना पड़ा। साल 2020 में पेश हुए आम बजट में वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने पूरे एजुकेशन सेक्टर के लिए 99300 करोड़ रुपये आवंटित किए थे। वहीं स्किल डेवलपमेंट के लिए अलग से 3000 करोड़ रुपये आवंटित किए गए थे।
2021-22 बजट के 6 स्तंभ बता दें कि आज बजट पेश करने से पहले केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने तीसरे आम बजट के 6 स्तंभों के बारे में बताया। उन्होंने कहा 2021-22 का बजट 6 स्तंभों पर टिका है। जिसमें पहला स्तंभ स्वास्थ्य और कल्याण और वहीं दूसरा भौतिक और वित्तीय पूंजी और अवसंरचना, तीसरा अकांक्षी भारत के लिए समावेशी विकास, मानव पूंजी में नवजीवन का संचार करना, 5वां-नवाचार और अनुसंधान और विकास, 6वां स्तंभ-न्यूनतम सरकार और अधिकतम शासन है।
सरकार के 5 ट्रिलियन के टारगेट से अभी कितनी दूर है अर्थव्यवस्था
अर्थव्यवस्था में सुधार के संकेत वित्त मंत्री ने कहा, आत्मनिर्भर भारत में खास तीन योजनाएं है, बजट में आत्मनिर्भर भारत का विजन सबको शिक्षा देने की योजना है। सरकार का आर्थिक पैकेज GDP का 13% अर्थव्यवस्था में सुधार के संकेत। वहीं वित्त मंत्री ने ऑस्ट्रेलिया में टीम इंडिया की जीत का भी जिक्र किया। उन्होंने कहा आर्थिक मंदी के बारे में सोचा नहीं था 2021 में कई कदम उठाएंगे। उन्होंने कहा इस बार27 लाख करोड़ लोगों को आर्थिक पैकेज दिया है।
ये भी पढ़ें:
PM मोदी ने छापेमारी के बाद कांग्रेस सांसद पर कसा तंज
आदित्य-एल1 ने सूर्य की पहली पूर्ण डिस्क तस्वीरें खींचीं
महुआ मोइत्रा ने अपने निष्कासन पर कहा- ‘कंगारू अदालत' ने बिना सबूत...
अखिलेश यादव का कटाक्ष- विपक्षी सांसदों की सदस्यता छीनने के लिए...
प्याज निर्यात पर प्रतिबंध के खिलाफ किसानों ने मुंबई-आगरा राजमार्ग...
पिछले 10 साल में भ्रष्टाचार और जातिवाद की जगह विकास ने ली: गृह मंत्री
विजयवर्गीय, शर्मा, तोमर और चौहान में से कौन बनेगा सीएम, रविवार को...
महुआ मोइत्रा के बचाव में उतरी TMC, कहा- नकदी लेनदेन का कोई सबूत नहीं
Cash For Query Case: TMC नेता महुआ मोइत्रा की लोकसभा सदस्यता गई
तेलंगाना के पूर्व मुख्यमंत्री केसीआर गिरने के बाद अस्पताल में भर्ती