Wednesday, May 31, 2023
-->
united kisan morcha made it clear that the movement for new msp law will continue rkdsnt

संयुक्त किसान मोर्चा ने किया साफ- नए MSP कानून के लिए जारी रहेगा आंदोलन

  • Updated on 11/19/2021

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। संयुक्त किसान मोर्चा (SKM) के नेता हन्नन मोल्ला ने तीन कृषि कानूनों को वापस लिए जाने को ‘‘ऐतिहासिक’’ कदम बताते हुए शुक्रवार को कहा कि अभी किसानों का केवल आधा मकसद पूरा हुआ है और वे अब न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) की गारंटी देने वाले कानून के लिए दबाव बनाएंगे। अखिल भारतीय किसान सभा (AIKS) के महासचिव मोल्ला ने कहा कि संसद में कानून निरस्त किए जाने तक वह सतर्क रहेंगे, क्योंकि भारतीय जनता पार्टी (BJP) नीत सरकार ‘‘विश्वसनीय नहीं’’ है। 

कृषि कानूनों पर घनवट बोले- रिपोर्ट अगर सुप्रीम कोर्ट ने सार्वजनिक नहीं की तो मैं कर दूंगा

मोल्ला ने कहा, ‘‘यह वास्तव में हम सबके लिए एक ऐतिहासिक जीत है। हालांकि मैं थोड़ा सतर्क हूं और इस सरकार पर तब तक भरोसा नहीं करना चाहता, जब तक इन तीनों कानूनों को संसद में निरस्त नहीं कर दिया जाता।’’ उन्होंने कहा, ‘‘ऐसे उदाहरण है, जब इस सरकार ने कहा कि वह किसी अध्यादेश को वापस ले रही है, लेकिन कोई कदम नहीं उठाया गया। हम इस सरकार पर भरोसा नहीं करते क्योंकि इसका कुछ कहकर उसके बिल्कुल विपरीत कदम उठाने का पुराना रिकॉर्ड रहा है।’’ 

प्रियंका गांधी ने पूछा- शीतकालीन सत्र का इंतजार क्यों?, अध्यादेश लाए मोदी सरकार

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्र को संबोधित करते हुए शुक्रवार को घोषणा की कि सरकार ने उन तीनों कृषि कानूनों को वापस लेने का फैसला किया है, जिनके खिलाफ किसान पिछले करीब एक साल से प्रदर्शन कर रहे थे। मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) के पोलितब्यूरो सदस्य मोल्ला ने कहा कि किसानों की केवल आधी मांगें पूरी हुई हैं।

हरियाणा के मंत्री विज ने किसानों से कहा- मोदी का आभार जताएं और अपने घरों को जाएं

उन्होंने कहा, ‘‘यह सोचना सही नहीं है कि हमारा आंदोलन समाप्त हो गया है, क्योंकि किसानों का आंदोलन दो मांगों को लेकर शुरू हुआ था-- तीन कृषि कानूनों की वापसी और एमएसपी की गारंटी देने वाला नया कानून लाना। इसलिए हमारी आधी मांगें पूरी हुई हैं। अब आंदोलन कैसा होगा, इसका फैसला विचार-विमर्श के बाद किया जाएगा।’’ 

ममता बनर्जी ने दी बधाई, कहा- भाजपा की क्रूरता से विचलित नहीं हुए किसान

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।

comments

.
.
.
.
.