Monday, Mar 20, 2023
-->
unknown-acts-of-dr-hathi-in-tarak-mehta-ka-ulta-chasma

#KaviKumarAzad: ऐसे मिला था डॉ. हाथी का रोल, जानिए बिहार के 'लाल' का फिल्मी सफर

  • Updated on 7/9/2018

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। टीवी सीरियल तारक मेहता का उल्टा चश्मा में डॉ. हाथी का मशहूर किरदार निभाने वाले कवि कुमार आजाद ने आज अपनी अंतिम सांस ली। एक्टर कव‍ि कुमार आजाद की मौत हार्ट अटैक की वजह से हुई है। अपने रोजमर्रा के कार्य के दौरान ही उन्हें हृदयाघात हुआ और उन्होंने दुनिया को अलविदा कह दिया। तारक मेहता का उल्टा चश्मा लंबे समय जुड़े कवि कुमार आजाद हर घर में डॉ. हाथी के नाम से मशहूर हो चुके थे।

हंसराज हाथी गोकुलधाम सोसाइटी के ऐसे सदस्य थे, जिनसे हर कोई प्यार करता था, और वे दर्शकों समेत पूरी सोसाइटी के चहेते थे। बिहार के सासाराम निवासी कवि कुमार को बचपन से ही एक्टर बनने का शौक था। उनके घर वाले उनके एक्टर बनने के खिलाफ थे लेकिन अपने सपने को पूरा करने के लिए वो घर से भाग गए। 

'मुल्क' का ट्रेलर रिलीज, बेगुनाह ऋषि कपूर के स‍िर से देशद्रोह का कलंक म‍िटाने में लगी हैं तापसी

ऐसे मिला था 'डॉ. हाथी' का किरदार

साल 2008 में तारक मेहता का रोल निभा रहे निर्मल सोनी ने  डॉ. हाथी का किरदार छोड़ दिया। इसके बाद कवि आजाद को यह रोल मिल गया। एक्टिंग करियर के अपने दिनों में एक प्रोडक्शन हाउस से कॉल आया वह जैसे ही केबिन में घुसे उन्हें देखते ही डॉक्टर हंसराज हाथी के किरदार के लिए चुन लिया गया।

मौत से पहले शो के प्रोड्यूसर से हुई थी ये बात

कुमार आजाद की मौत पर शो के प्रोड्यूसर अस‍ित कुमार मोदी ने शोक प्रकट किया। उन्होंने बताया कि वह एक अच्छे इंसान थे और वक्त के पाबंद थे। तब‍ीयत खराब रहने के दौरान भी वह सेट पर आते थए। अस‍ित ने बताया कि आज सुबह उन्होंने मुझे फोन किया और कहा, मैं शूट पर आने में असमर्थ हूं मेरी तबीयत थोड़ी खराब है। लेकिन थोड़ी देर बाद ही हमें खबर मिली कि वो अब इस दुन‍िया में नहीं रहे।

एक्टिंग के साथ ही कविता का भी शौक

अभिनय के साथ-साथ उन्हें कविताएं लिखने का भी शौक था। राजधानी दिल्ली में उन्होंने अपने अभिनय की बारीकियां सीखी।इसके बाद अभिनय की ख्वाहिश रखने वाले लोगों की तरह वो भी मुंबई जा पहुंचे। मायानगरी में उनकी जिंदगी इतनी आराम भरी नहीं रही। कवि आजाद जब घर से निकले तो उनकी जेब में एक पैसा नहीं था। घर के हालात ठीक नहीं थे।

उनके पिता जी को बिजनेस में नुकसान हुआ था साथ ही परिवार भी अभिनय के पक्ष में नहीं था। अपने संघर्ष के दिनों में उन्हें सड़कों पर जिंदगी गुजारनी पड़ी। 

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।

comments

.
.
.
.
.