Saturday, Mar 25, 2023
-->
unlock5-guidelines-delhi-govt-coronavirus-pandemic-kmbsnt

Unlock-5: स्कूल, कॉलेज, सिनेमाघर समेत जानें दिल्ली में क्या-क्या खुलने की संभावना

  • Updated on 10/1/2020

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। लगातार बढ़ रहे कोरोना (Coronavirus) के मामलों के बीच केंद्र सरकार ने अनलॉक-5 (Unlock-5) के लिए गाइडलाइन्स जारी कर दी है। स्कूल, कॉलेज, कोचिंग सेंटर खोलने को लेकर केजरीवाल सरकार (Kejriwal Govt) को फैसला लेना है। वहीं केंद्र सरकार की ओर से आधी क्षमता के साथ सिनेमाघरऔर मल्टीप्लेक्स खोलने की अनुमति भी दे दी है। 

अब केंद्र सरकार की गाइडलाइन्स जारी होने के बाद दिल्ली सरकार को फैसला लेना है कि वो दिल्ली में स्कूल और सिनेमाघर कब से खोलेगी। हालांकि अब भी दिल्ली में प्रतिदिन 3500-4000 के बीच कोरोना संक्रमण के नए मामले सामने आ रहे हैं। सूत्रों की माने तो करुणा की स्थिति को देखते हुए दिल्ली सरकार अनलॉक 5 में स्कूल कॉलेज खोलने की छूट नहीं देने के पक्ष में है।

दिल्ली के किसानों को CM केजरीवाल की सौगात, पराली को खाद बनाने का घोल मिलेगा मुफ्त

आर्थिक गतिविधियां शुरू करना चाहती है सरकार
मगर दिल्ली सरकार अनलॉक 5 में और आर्थिक गतिविधियां शुरू करना चाहती है। सख्त कोरोना नियमों के साथ दिल्ली में सिनेमा हॉल सहित अन्य मामलों में छूट दी जा सकती है। हालांकि सरकार अभी दिल्ली की स्थिति देखेगी उसके बाद ही समीक्षा कर निर्णय लेगी।

CBSE बोर्ड परीक्षा की फीस माफ करने पर 2 हफ्ते में फैसला ले केजरीवाल सरकार- HC

कोरोना के मामले कम होने पर फैसला लेना होगा आसान
अगर कोरोना के मामले कम हो गए तो सरकार को अनलॉक 5 के तहत सिनेमा हॉल सहित अन्य आर्थिक गतिविधियों को खोलने की अपनी रणनीति के तहत फैसला लेना आसान रहेगा। बसों में 20 सवारियों की इजाजत है। ट्रायल के तौर पर साप्ताहिक बाजारों को शुरू किया गया है। मगर नियमित तौर पर खोलने के लिए अभी अनुमति नहीं मिल सकी है। 

राजधानी में संक्रमण के कुल मामले 2 लाख 79 हजार 715 हो गए हैं। संक्रमण के कुल मामलों में सक्रिय मामलों की संख्या 26,908 है। वहीं 2,47,446 लोग कोरोना को मात देकर ठीक हो चुके हैं। यहां अब तक 5,361 लोगों की जान जा चुकी है। 

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.