Saturday, Mar 25, 2023
-->
up-cabinet-minister-laxmi-narayan-chaudhary-statement-on-ayodhya-dispute

योगी के मंत्री के बोल- राम मंदिर अयोध्या में नहीं तो क्या न्यूयॉर्क में बनेगा?

  • Updated on 3/6/2018

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। उत्तर प्रदेश के कैबिनेट मंत्री लक्ष्मी नारायण चौधरी ने अयोध्या में राम मंदिर पर बयान दिया है। उन्होंने कहा कि राम मंदिर अयोध्या में नहीं तो क्या न्यूयॉर्क में बनेगा?

यह बयान योगी सरकार में धार्मिक कार्य और संस्कृति तथा अल्पसंख्यक विभाग के कैबिनेट मंत्री लक्ष्मी नारायण चौधरी ने कल मुस्लिम महिला सम्मेलन में दिया। उन्होंने ये बात विवाद पर मध्यस्था बनाने की कोशिशों के समझौते को खारिज करते हुए दिया। समझौते के फॉर्मूले को शिया पर्सनल लॉ बोर्ड के जरिए खारिज किया गया।

त्रिपुरा में जारी हिंसा पर गृहमंत्रालय की नजर, राजनाथ सिंह ने की राज्यपाल व DGP से बात

चौधरी ने कहा कि राम मंदिर अयोध्या में नहीं तो क्या न्यूयॉर्क में बनेगा? जहां भगवान राम पैदा हुए हैं, वहां मंदिर होना ही चाहिए। ये भारतवर्ष में पैदा होने वाला हर व्यक्ति मानता है। राम मंदिर अयोध्या में बनना ही चाहिए। ये बात हमने पहले भी कही थी, आज भी कहते हैं और आगे भी कहते रहेंगे।'

पूर्वोत्तर जीत पर शिवसेना का PM मोदी पर हमला, 'राजा उत्सव में मग्न और भूख से जूझ रही जनता'

बता दें कि ऑर्ट ऑफ लिविंग के संस्थापक श्री श्री रविशंकर ने भी कहा था कि अगर अयोध्या विवाद नहीं सुलझा तो देश में सीरिया जैसे हालात हो जाएंगे। श्री श्री ने कहा कि इस देश के भविष्य को ऐसे चंद लोग जो संघर्ष पर ही अपना अस्तित्व समझते हैं, उनके हवाले मत करिए। यहां शांति रहने दीजिए। हमारे देश को सीरिया जैसा नहीं बनाना चाहिए। ऐसी हरकत यहां हो जाए तो सत्यानाश हो जाएगा। अयोध्या मुस्लिमों का धार्मिक स्थल नहीं है। उन्हें इस धार्मिक स्थल पर अपना दावा छोड़ कर मिसाल पेश करनी चाहिए।

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.