Thursday, Sep 28, 2023
-->
up chaudhary laxmi narayan said- journalists should stay away from fake news pragnt

योगी सरकार के मंत्री की सलाह- पत्रकारों को फर्जी खबरों से रहना चाहिए दूर

  • Updated on 5/31/2021

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। उत्तर प्रदेश के कैबिनेट मंत्री चौधरी लक्ष्मी नारायण ने पत्रकारों की सुरक्षा के प्रति कटिबद्धता प्रकट करते हुए उनसे फर्जी खबरों से दूर रहने का आह्वान किया। हिंदी पत्रकारिता दिवस पर आयोजित एक कार्यक्रम में उन्होंने कहा कि पत्रकारों का उत्पीड़न बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

नदी में बहते कोरोना मरीजों के शवों पर बोले महाराष्ट्र के मंत्री- भारत के लिए शर्म का विषय

पत्रकारों को 'फर्जी खबरों' से दूर रहने की सलाह
उन्होंने कहा कि चूंकि मुख्यमंत्री के मन में पत्रकारों के प्रति बड़ा सम्मान है इसलिए उनकी सुरक्षा उनकी मुख्य चिंता है। चौधरी ने कहा कि हालांकि पत्रकारों को 'फर्जी खबरों' से दूर रहने की सलाह है। गौरतलब है कि पत्रकारों को प्रोत्साहित करने और उनके अथक एवं असमानांतर योगदान को सम्मानित करने के प्रयास के तहत उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कोरोना वायरस संक्रमण से जान गंवाने वाले खबरनवीसों के परिवारों के लिए 10 लाख रुपए की वित्तीय सहायता की घोषणा की।

UP: अलीगढ़ में जहरीली शराब से 25 मौतों की पुष्टि, इनामी मुख्य अभियुक्त समेत कुल 17 गिरफ्तार

कोरोना से जान गंवाने वाले पत्रकारों के लिए बड़ा ऐलान
'हिंदी पत्रकारिता दिवस' के मौके पर सीएम योगी न कहा, 'आजादी के आंदोलन से लेकर आज तक हिंदी पत्रकारिता का सामाजिक जनजागरण एवं राष्ट्र निर्माण में अप्रत्याशित योगदान रहा है। हिंदी पत्रकारिता दिवस पर सभी पत्रकारों को मेरी हार्दिक शुभकामनाएं।' उन्होंने कहा कि सरकार पत्रकारों को सभी सहायता प्रदान करने के लिए कटिबद्ध है और वह उन्हें प्रोत्साहित करती रहेगी।

हिंदी पत्रकारिता दिवस: CM योगी का कोरोना से जान गंवाने वाले पत्रकारों के लिए बड़ा ऐलान

CM योगी ने की पत्रकारों के प्रयासों की तारीफ
पत्रकारों के प्रयासों की तारीफ करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा, 'ऐसे चुनौतीपूर्ण और कठिन दौर के दौरान सभी पत्रकारों एवं मीडियाकर्मियों ने प्रासंगिक और प्रामाणिक सूचनाएं हमतक लाने में अपनी जान जोखिम में डाली। उन्होंने 24 घंटे काम किया जो प्रशंसनीय है।' उत्तर प्रदेश सरकार ने कहा कि महामारी की दूसरी लहर के दौरान देशभर में कई पत्रकार संक्रमित हो गये और अपनी जान गंवा बैठे,ऐसे में उनका परिवार असहाय हो गया।

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.