Sunday, Jun 04, 2023
-->
up-cm-yogi-adityanath-replied-on-uddhav-thackeray-statement

CM योगी का उद्धव ठाकरे को जवाब- 'मुझे संस्कार न सिखाएं, मैं उनसे ज्यादा संस्कारी'

  • Updated on 5/26/2018

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे के चप्पल से पीटने वाले बयान पर सीएम योगी ने पलटवार किया है। सीएम योगी ने कहा कि उन्हें उद्धव ठाकरे से सीखने की जरूरत नहीं है। मैं उद्धव ठाकरे से ज्यादा संस्कारी हूं। दरअसल एक मराठी चैनल से बातचीत के दौरान शिवसेना प्रमुख उद्धवठाकरे ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी अदित्यनाथ को लेकर कई अपशब्द कहे। पहले तो ठाकरे ने योगी को भोगी कहा। इसके बाद ठाकरे ने कहा कि योगी को चप्पलों से पीटना चाहिए।

क्या है पूरा मामला- 
ठाकरे का आरोप है कि योगी अदित्यनाथ ने विरार में शिवाजीस की प्रतिमा पर माल्याअर्पण के दौरान खड़ाऊ नहीं उतारे थे। ठाकरे का कहना है कि प्रतिमा के पास जाने के पहले योगी को अपने खड़ाऊ उताने चाहिए थे लेकिन योगी ने ऐसा नहीं किया और ये शिवाजी माहराज का अपमान है।

कांग्रेस-जेडीएस में दरार पैदा करने की फिराक में बीजेपी ! खेला ये नया दांव

चैनल से बातचीत को दौराम ठाकरे से पूछा गया कि पिछले 25 सालों से बीजेपी आपकी पार्टी की सहयोगी रही है तो क्या इस बात का आपको कोई मलाल है? इस सवाल का जवाब देते हुए ठाकरे ने कहा कि ये दुभाग्यपूर्ण है और हमें बहुत सी बातों को लेकर अफसोस भी है क्योंकि बीजेपी की युवा पीड़ी में हिंदुत्व की कमी है।

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।

comments

.
.
.
.
.