नई दिल्ली/ टीम डिजिटल। कोयला संकट को लेकर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के बाद यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने पीएम नरेंद्र मोदी से गुहार लगाई है। इस संबंध में उन्होंने भी प्रधानमंत्री को खत लिखकर संकट से निकलने की गुहार लगाई है। बता दें कि कोयला संकट की कमी की वजह से देशभर में बिजली संयत्रों के बीच कोयला खत्म होने के कगार पर पहुंच गया है।
खास बात यह है कि केंद्रीय मंत्री आरके सिंह ने संकट होने से इनकार किया है और केजरीवाल के खत पर सवाल उठाए हैं। सीएम योगी ने प्रधानमंत्री मोदी को पत्र लिखकर अतिरिक्त कोयला मांगा है। कोयला की कमी होने पर प्रदेश में बिजली संकट गहराने से पहले ही आदित्यनाथ ने अधिकारियों को हाई अलर्ट पर कर दिया है।
कोल इंडिया अपनी सहायक कंपनी में करेगी विनिवेश, कोयला संकट पर सुरजेवाला का तंज
लेकिन योगी के खत ने केंद्र की मोदी सरकार को धर्म संकट में डाल दिया है। इसकी वजह है कि यूपी में भाजपा की ही सरकार है। ऐसे में योगी सरकार के इस कदम को लेकर केंद्र क्या जबाब देगा। खबरें हैं कि योगी की केंद्रीय भाजपा नेतृत्व से नहीं बन रही हैं। इस वजह से भी योगी ने यह खत सियासत के तहत लिखा है। आज ही दिल्ली के डिप्टी सीएम ने केंद्र सरकार पर हमला बोला है।
कोयला संकट के बीच रिलायंस ने 77.1 करोड़ डॉलर में किया REC Solar का अधिग्रहण
आंखें मूंद लेने की केंद्र की नीति देश के लिए घातक होगी: सिसोदिया दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने रविवार को आरोप लगाया कि केंद्र यह स्वीकार करने को तैयार नहीं है कि कोयला संकट है और हर समस्या के प्रति आंखें मूंद लेने की उसकी नीति देश के लिए घातक साबित हो सकती है। उनका बयान कोयला मंत्रालय के यह कहने के बाद आया है कि विद्युत उत्पादन संयंत्रों की मांग को पूरा करने के लिए देश में पर्याप्त मात्रा में कोयला उपलब्ध है। साथ ही, मंत्रालय ने बिजली आपूॢत में व्यवधान आने की आशंका को पूरी तरह से गुमराह करने वाला करार देते हुए खारिज कर दिया।
Delhi could face a power crisis. I am personally keeping a close watch over the situation. We are trying our best to avoid it. In the meanwhile, I wrote a letter to Hon’ble PM seeking his personal intervention. pic.twitter.com/v6Xm5aCUbm — Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) October 9, 2021
Delhi could face a power crisis. I am personally keeping a close watch over the situation. We are trying our best to avoid it. In the meanwhile, I wrote a letter to Hon’ble PM seeking his personal intervention. pic.twitter.com/v6Xm5aCUbm
कोयला संकट को लेकर मोदी सरकार पर बरसे दिल्ली के डिप्टी सीएम सिसोदिया
सिसोदिया ने संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘‘केंद्रीय मंत्री आर के सिंह ने आज कहा कि कोयला संकट नहीं है और मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को इस मुद्दे पर प्रधानमंत्री (नरेंद्र मोदी) को एक पत्र नहीं लिखना चाहिए था। यह दुखद है कि केंद्रीय कैबिनेट मंत्री ने इस तरह का गैर जिम्मेदाराना रुख अपनाया है।’’ आम आदमी पार्टी के नेता ने कहा कि यह स्पष्ट रूप से दर्शाता है कि केंद्र सरकार संकट से ‘‘दूर भागने’’ के लिए बहाने बना रही है। सिसोदिया ने आरोप लगाया कि जब राज्यों और चिकित्सकों ने कहा था कि कोविड-19 महामारी की दूसरी लहर के दौरान ऑक्सीजन की कमी है, तब केंद्र ने स्वीकार नहीं किया था कि ऐसा कोई संकट है।
कोयला संकट को लेकर विद्युत संयंत्रों के खिलाफ होनी चाहिए कार्रवाई : नवजोत सिंह सिद्धू
उप मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘उसने उस वक्त भी यही चीज किया था, जब देश ऑक्सीजन की कमी से जूझ रहा था। उसने यह स्वीकार नहीं किया था कि ऐसा कोई संकट है। इसके बजाय वे राज्यों को गलत साबित करने की कोशिश करते हैं।’’ सिसोदिया ने कहा कि हर समस्या के प्रति आंखें मूंद लेने की केंद्र की आदत देश के लिए घातक साबित हो सकती है। उन्होंने कहा, ‘‘कोयला संकट बिजली संकट पैदा कर सकता है, जो देश की प्रणाली को पूरी तरह से ठप कर सकता है। यह उद्योगों को प्रतिकूल रूप से प्रभावित कर सकता है। ’ उन्होंने कहा, ‘‘मैं हाथ जोड़ कर केंद्र सरकार से अनुरोध करता हूं कि कृपया संकट को स्वीकार कीजिए। केंद्र को सहयोग का व्यवहार प्रर्दिशत करना चाहिए और कोयला संकट का हल करना चाहिए।’’
NCB कार्रवाई पर उठते सवालों के बीच शाहरुख के समर्थन में उतरीं बॉलीवुड हस्तियां
Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
सनातन धर्म विवाद: हिंदू साधु- संतों ने दिल्ली में किया प्रदर्शन
बिहारः पटना में दलित महिला से दरिंदगी, निर्वस्त्र कर पीटा और किया...
कवच के साथ ही 16 से ज्यादा सुरक्षा उपायों से लैस है नई वंदे भारत
Asian Games 2023: 10 मीटर एयर राइफल टीम ने वर्ल्ड रिकॉर्ड के साथ...
लोकसभा चुनाव से पहले ABVP की जीत बनेगी BJP की संजीवनी
दुर्गा पूजा, दशहरा, दिपावली, छठ पर नहीं है रेलगाड़ियों में कन्फर्म सीट
रामलीला कमेटियों ने माना BJP का प्रस्ताव, सनातन धर्म विरोधी पुतला दहन...
समाधान के लिए संस्थागत सहयोग जरूरी है: प्रधान न्यायाधीश चंद्रचूड़
‘राहगीरी' के लिए कनॉट प्लेस की सड़क बंद करने से व्यापारियों में रोष,...
राहुल गांधी ने पूछा - जातिगत जनगणना से डरते क्यों हैं प्रधानमंत्री...