Thursday, Jun 01, 2023
-->
up elections: tikait and other farmer leaders will visit prayagraj, gorakhpur, varanasi rkdsnt

उप्र चुनाव : टिकैत समेत किसान नेता करेंगे प्रयागराज, गोरखपुर, वाराणसी का दौरा

  • Updated on 2/22/2022

 
नई दिल्ली/टीम डिजिटल। उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के तहत प्रयागराज, गोरखपुर और वाराणसी में होने वाले मतदान से पहले किसान नेता राकेश टिकैत और संयुक्त किसान मोर्चा (एसकेएम) के अन्य नेता इन जिलों का दौरा करेंगे।  टिकैत एसकेएम के घटक भारतीय किसान यूनियन (भाकियू) के प्रवक्ता हैं।  

बलात्कारी डेरा प्रमुख राम रहीम को जेड प्लस सुरक्षा, विपक्ष बोला- यही है मोदी जी का “न्यू इंडिया”

  •  

डोरंडा कोषागार मामले में लालू प्रसाद यादव को CBI कोर्ट ने 5 साल की सुनाई सजा

    एसकेएम कई किसान संगठनों का साझा मंच है जिसने केंद्र के तीन कृषि कानूनों के खिलाफ चले किसानों के आंदोलन का नेतृत्व किया था। भाकियू के प्रवक्ता सौरभ उपाध्याय ने बताया कि एसकेएम 23 फरवरी को प्रयागराज में, 28 फरवरी को गोरखपुर में और दो मार्च को वाराणसी में संवाददाता सम्मेलन करेगा।    

लखनऊ में केजरीवाल ने कुमार विश्वास के बयान को लेकर पीएम मोदी पर साधा निशाना

कोर्ट ने महाराष्ट्र सरकार को परमबीर सिंह के खिलाफ जांच रोकने का दिया निर्देश

उपाध्याय ने बताया, ‘‘किसान नेता राकेश टिकैत, शिवकुमार शर्मा ‘कक्काजी’, योगेंद्र यादव और अन्य नेता एसकेएम के इस कार्यक्रम में शिरकत करेंगे। इस दौरान हम यह नहीं कहेंगे कि किसके पक्ष में मतदान किया जाए। हम, बस, लोगों से यह कहना चाहते हैं कि वह उन लोगों को सजा दें जो किसानों के खिलाफ हैं।’’   

गी ने ‘पैकर्स ऐंड मूवर्स’ को बुलाया है, 11 मार्च का टिकट भी खरीद लिया है : अखिलेश

  गौरतलब है कि प्रयागराज में 27 फरवरी को, गोरखपुर में तीन मार्च को और वाराणसी में सात मार्च को मतदान होना है। विधानसभा चुनाव के नतीजे 10 मार्च को आएंगे।

 

 

comments

.
.
.
.
.