Friday, Sep 29, 2023
-->
UP govt to prioritise ''Agniveers'' for recruitment in police allied forces

यूपी सरकार पुलिस, संबद्ध बलों में भर्ती के लिए 'अग्निवीर' को देगी प्राथमिकता, CM योगी का ऐलान

  • Updated on 6/16/2022

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज गुरुवार को आश्वासन दिया कि केंद्र सरकार के अल्पकालिक भर्ती कार्यक्रम 'अग्निपथ' के तहत अपनी चार साल की सेवा पूरी करने वाले युवाओं को राज्य पुलिस और संबद्ध बलों में नौकरी के लिए प्राथमिकता दी जाएगी।

अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट करते हुए उन्होंने लिखा कि आदरणीय प्रधानमंत्री जी के मंशानुरूप 'अग्निपथ योजना' युवाओं को राष्ट्र व समाज की सेवा हेतु तैयार करेगी, उन्हें गौरवपूर्ण भविष्य का अवसर प्रदान करेगी। उत्तर प्रदेश सरकार   आश्वस्त करती है कि 'अग्निवीरों' को सेवा के उपरांत पुलिस व पुलिस के सहयोगी बलों में समायोजित करने में प्राथमिकता दी जाएगी। 

इससे पहले  केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने भी इसी प्रकार की घोषणा की है। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बुधवार को कहा कि रक्षा मंत्रालय ने द्वारा सशस्त्र बलों के लिए घोषित की गई अग्निपथ योजना के तहत रक्षा सेवाओं में भर्ती हुए सैनिकों को योजना के तहत चार साल पूरे करने के बाद अर्धसैनिक और असम राइफल्स में नौकरियों के लिए प्राथमिकता दी जाएगी 

नई भर्ती योजना भारतीय युवाओं को चार साल की अवधि के लिए सशस्त्र बलों के नियमित कैडर में सेवा करने का अवसर प्रदान करती है।

 केंद्रीय गृह मंत्रालय के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट किया गया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के मार्गदर्शन में गृह मंत्रालय के इस निर्णय से ‘अग्निपथ योजना’ से प्रशिक्षित युवा आगे भी देश की सेवा और सुरक्षा में अपना योगदान दे पायेंगे। इस निर्णय पर विस्तृत योजना बनाने का काम शुरू हो गया है।

comments

.
.
.
.
.