नई दिल्ली/ टीम डिजिटल। आम आदमी पार्टी (AAP) के दिल्ली के बाहर निकलने का सिलसिला जारी है। मंगलवार को पार्टी संयोजक व दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने 2022 के यूपी विधानसभा चुनाव (UP Assembly Election) लड़ने का घोषणा किया है। घोषणा करते ही विपक्ष की ओर से इस पर प्रतिक्रिया आनी शुरू हो गई है। बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष ने कहा- 'किसका नाम ले लिया, मूड ऑफ हो गया।'
किसान आंदोलन को गलत तरीके से पेश कर चीन-पाकिस्तान फैला रहे नफरत का प्रोपेगेंडा
उपमुख्यमंत्री ने कही ये बात वहीं जब केजरीवाल के ऐलान पर पूछा उपमुख्यमंत्री केशव मौर्या से पूछा गया तो उन्होंने कहा, जिनसे दिल्ली संभल नहीं रही है, वो 24 करोड़ आबादी वाले उत्तर प्रदेश को संभालेंगे। प्रदेश में आम आदमी पार्टी का कोई जनाधार नहीं है।केजरीवाल जरूरत से ज्यादा बड़ी बातें कर रहे हैं। उनकी हालत कांग्रेस से भी बुरी होने वाली है।
जेपी नड्डा पर हुए हमले पर बोले अमित शाह, 'बंगाल सरकार को इस हिंसा के लिए जनता को जवाब देना होगा'
चुनाव लड़ने का घोषणा इससे पहले दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मंगलवार को कहा कि आम आदमी पार्टी 2022 में होने वाला उत्तर प्रदेश विधानसभा का चुनाव लड़ेगी। आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने उत्तर प्रदेश की राजनीतिक पार्टियों पर निशाना साधते हुए ‘उन पर लोगों की पीठ में छुरा घोंपने’ का आरोप लगाया । डिजिटल तरीके से संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए केजरीवाल ने कहा कि उत्तर प्रदेश का विकास वहां की ‘गंदी राजनीति’ और ‘भ्रष्ट नेताओं’ की वजह से रुक गया है।
प्रधानमंत्री मोदी ने भूमि पूजन कर किया नये संसद भवन का शिलान्यास, जानें खासियत
पूर्वांचलियों को साधा उन्होंने सवाल किया, ‘उत्तर प्रदेश के लोगों को स्वास्थ्य और शिक्षा के लिए दिल्ली का रुख क्यों करना पड़ता है? कोई परिवार कानपुर में रहता है, उन्हें अपने बच्चों को अच्छी शिक्षा के लिए दिल्ली भेजना पड़ता है। गोरखपुर में रहने वाले व्यक्ति को अपने अभिभावकों को अच्छा इलाज दिलाने के लिए दिल्ली आना पड़ता है।’ केजरीवाल ने कहा, ‘उत्तर प्रदेश के लोगों ने हर पार्टी को आजमा लिया और उन्हें मौका भी दिया लेकिन इन दलों ने लोगों की पीठ में चाकू घोंपने का काम किया।’
2022 का चुनाव लड़ेगी 'आप' उन्होंने कहा कि ‘मोहल्ला क्लीनिक’, मुफ्त बिजली, मुफ्त पानी, अच्छी शिक्षा और स्वास्थ्य केन्द्रों की सुविधा उत्तर प्रदेश में भी मुहैया कराई जा सकती है। उन्होंने कहा कि आप ईमानदार सोच पैदा करेगी और यह साबित करेगी कि शासन सीमित संसाधनों का मोहताज नहीं है। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी 2022 में उत्तर प्रदेश विधानसभा का चुनाव लड़ेगी। केजरीवाल ने कहा, ‘मैं आप सबसे आप को एक बार मौका देने की अपील करता हूं और आप बाकी सब दलों को भूल जाएंगे, जैसा दिल्ली में हुआ।’
नड्डा ने बंगाल में हमले को बताया गहरी साजिश, कहा- ममता की नाकामी उजाग
केजरीवाल ने कही ये बात केजरीवाल ने कहा, ‘क्या देश का सबसे बड़ा राज्य देश में सबसे विकसित राज्य में नहीं बदल सकता है? अगर दिल्ली के संगम विहार में मोहल्ला क्लीनिक हो सकता है तो उत्तर प्रदेश के गोमती नगर इलाके में क्यों नहीं हो सकता? अगर दिल्ली में सबसे अच्छा अस्पताल हो सकता है तो उत्तर प्रदेश में सरकारी अस्पतालों की स्थिति इतनी बदहाल क्यों है?’ उन्होंने कहा, ‘दिल्ली के लोगों को 24 घंटे पानी की आपूर्ति हो सकती है तो उत्तर प्रदेश को क्यों नहीं? वहां पर बिजली क्यों गुल होती है? उत्तर प्रदेश के लोगों को बिजली के ज्यादा बिल क्यों देने पड़ते हैं?
यहां पढ़े अन्य बड़ी खबरें...
केंद्रीय जांच एजेंसियों के ‘दुरुपयोग' के खिलाफ विपक्षी दलों की...
राहुल को लेकर प्रियंका गांधी ने पीएम पर दागा सवाल- नरेन्द्र मोदी जी...
राहुल को अयोग्य ठहराना, भाजपा का महंगाई व उद्योगपति मित्रों से ध्यान...
लोकसभा के लिए अयोग्य होने के बाद राहुल गांधी को खाली करना पड़ सकता है...
मोदी सरकार की 'तानाशाही' के खिलाफ 14 विपक्षी दलों ने सुप्रीम कोर्ट...
राहुल गांधी को लोकसभा के लिए अयोग्य करार देने को लेकर ममता ने मोदी...
राहुल गांधी बोले- मैं भारत की आवाज़ के लिए लड़ रहा हूं, हर कीमत...
मोदी के नेतृत्व में देश को बर्बाद करने की कोशिश की जा रही है: केजरीवाल
Video: घर से निकली Pradeep Sarkar की अर्थी, दीपिका-रानी सहित आखिरी...
दीपिका पादुकोण ने Ranveer को किया इग्नोर और ना पकड़ा हाथ, फैंस बोले...