Saturday, Jun 10, 2023
-->
up panchayat elections 161 village heads voting ghaziabad on april 15 rkdsnt

यूपी पंचायत चुनाव: गाजियाबाद में 161 ग्राम प्रधानों के निर्वाचन के लिए 15 अप्रैल को वोटिंग

  • Updated on 4/1/2021

नई दिल्ली/ टीम डिजिटल। उत्तर प्रदेश में ग्राम पंचायत चुनाव के पहले चरण में गाजियाबाद जिले में 161 ग्राम प्रधानों के निर्वाचन के लिए 15 अप्रैल को मतदान होगा। मतदान 311 पोलिंग स्टेशनों के 958 पोलिंग बूथों पर सुबह सात बजे से शाम छह बजे तक होगा। इस दौरान मतदान करने के लिए 5,56,086 मतदाता योग्य हैं। 

जबरन धर्मांतरण रोकने को लेकर भाजपा नेता ने दाखिल की सुप्रीम कोर्ट में याचिका

जिला मजिस्ट्रेट एवं चुनाव अधिकारी अजय शंकर पांडेय ने को बताया कि नामांकन पत्र तीन और चार अप्रैल को दाखिल किए जाएंगे। वहीं नामांकन पत्रों की जांच पांच और छह अप्रैल को होगी। वहीं सात अप्रैल तक उम्मीदवार अपना नामांकन वापस ले सकते हैं। इसी दिन उम्मीदवारों को चुनाव चिह्न भी आबंटित कर दिये जायेंगे। 

केंद्र की मोदी सरकार के खिलाफ विपक्ष को एकजुट करने में जुटी ममता बनर्जी 

अधिकारी ने बताया कि मतदान केंद्रों पर सुरक्षा के पर्याप्त इंतजाम होंगे। आबकारी विभाग को अवैध शराब की आपूर्ति करने वालों की गतिविधियों पर नजर रखने के निर्देश दिये गये हैं। उत्तर प्रदेश में ग्राम पंचायत चुनाव चार चरणों में 15 अप्रैल से 29 अप्रैल के बीच आयोजित होंगे। मतों की गिनती दो मई को होगी।

आंदोलनकारी किसानों ने अब संसद तक पैदल मार्च का किया ऐलान

 

 

यहां पढ़े अन्य बड़ी खबरें... 

comments

.
.
.
.
.