Tuesday, May 30, 2023
-->
up police share lootcase trailer on twitter

यूपी पुलिस ने अपने ट्विटर हैंडल पर 'लूटकेस' का ट्रेलर किया शेयर

  • Updated on 9/20/2019

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। यूपी पुलिस (up police) ने अपने ट्विटर हैंडल (twitter handal) पर 'लुटकेस' (lootcase) का ट्रेलर (trailer) किया शेयर, कुणाल खेमू (kunal khemu) ने मजेदार अंदाज में दिया इसका जवाब!

हाल ही में, कुणाल खेमू की फिल्म 'लुटकेस' का ट्रेलर रिलीज किया गया था जिसे अपने मज़ेदार और प्रफुल्लित करने वाले कांसेप्ट के लिए बेहद पसंद किया जा रहा है। फिल्म ने सोशल मीडिया पर हर किसी का ध्यान आकर्षित कर लिया है, नतीजन प्रशंसक ट्रेलर को शेयर कर और उस पर कमेंट कर के फ़िल्म के प्रति अपना उत्साह व्यक्त कर रहे है।

जानिये आखिर क्यों कुणाल खेमू ने इंस्टाग्राम पोस्ट से प्रशंसकों को कर दिया बेचैन 

ट्रेलर ने इस कदर सभी का ध्यान आकर्षित कर लिया है कि 'यूपी पुलिस' ने भी ट्वीट कर लोगों से अज्ञात सूटकेस से सावधान रहने की हिदायत की है। वे लिखते है,'अज्ञात वस्तु जैसे बैग या 'सूटकेस' को कभी न छुएं! इसकी सूचना तुरंत 100 नंबर पर दें।' 

Pics: इस हफ्ते इंस्टाग्राम पर इन सितारों ने मचाई सनसनी

वही, मजाकिया स्वभाव वाले कुणाल केमू ने इस ट्वीट का जवाब देते हुए लिखा,'Don’t touch unattended bags because us bag mei kuch kaala hai!! Call 100 to report it'

लुटकेस में मुख्य अभिनेता कुणाल खेमू के साथ गजराज राव (gajraj rao), रसिका दुग्गल (rasika duggal) , रणवीर शौरी (ranveer shorey) और विजय राज (vijay raj) नजर आएंगे।

फिल्म राजेश कृष्णन द्वारा निर्देशित और फॉक्स स्टार स्टूडियो एवं सोडा फिल्म्स प्रोडक्शंस द्वारा निर्मित है। लुटकेस 11 अक्टूबर 2019 को रिलीज होने के लिए बिल्कुल तैयार है।
 

comments

.
.
.
.
.