Thursday, Mar 30, 2023
-->
up psc acf  rfo 2020 online application for pcs 2020 starts today sohsnt

UP PSC ACF & RFO 2020: PCS-2020 के लिए ऑनलाइन आवेदन आज से शुरू, ऐसे करें आवेदन

  • Updated on 4/21/2020

नई दिल्ली/ टीम डिजिटल। उत्तर प्रदेश में सरकारी नौकरी का सपना देखने वालों के लिए अच्छी खबर है। राज्य में सम्मिलित राज्य/प्रवर अधीनस्थ सेवा (PCS) प्रारंभिक परीक्षा-2020 और सहायक वन संरक्षक (ACF)/क्षेत्रीय वन अधिकारी (RFO) प्रारंभिक परीक्षा-2020 के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 21 अप्रैल यानि आज से शुरू हो गई है।

10वीं पास के लिए भारतीय डाक विभाग में निकली बंपर भर्ती, ऐसे करें Apply

यूपीपीएससी ने जारी किया विज्ञापन
उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) ने भर्ती हेतु विज्ञापन जारी कर दिया है। आयोग में पीसीएस (PCS) के लगभग दो सौ पदों पर भर्ती होनी है।  इसके अलावा एसीएस/ आरएफओ के पदों पर भर्ती के लिए आयोग को फिलहाल अधियाचन प्राप्त नहीं हुआ है। पीसीएस और एसीएस/ आरएफओ की प्रारंभिक परीक्षा आयोग के कैलेंडर में 21 जून, 2020 को निर्धारित की गई है।

12वीं पास के लिए सुनहरा मौका, वन विभाग में निकलीं बंपर भर्ती, ऐसे करें आवेदन

ये है ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि
आवेदन से संबंधिक अधिक जानकारी जैसे, आवेदन करने की प्रक्रिया, फीस जमा करने की प्रक्रिया, जाति प्रमाणपत्रों का प्रोफार्मा, प्रारंभिक और मुख्य परीक्षा के विषय एवं पाठ्यक्रम, परीक्षा केंद्रों के जिलों के नाम, आरक्षण एवं आयु में छूट जैसी महत्वपूर्ण जानकारी से संबंधित विज्ञापन आयोग मंगलवार को ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी करेगा। ऑनलाइन आवेदन पत्र जमा करने का अंतिम तारीख 21 मई तय की गई है। परीक्षा शुल्क जमा करने की अंतिम तारीख 18 मई, 2020 निर्धारित की गई है।

Lockdown: कोरोना संकट के चलते लखनऊ में होने वाली 13 जिलों की सेना भर्ती परीक्षा स्थगित

सीएफ/आरएफओ के पदों पर प्राप्त नहीं हुआ अधियाचन
फिलहाल आयोग को एसीएफ/आरएफओ के पदों पर भर्ती हेतु पदों का अधियाचन प्रप्त नहीं हुआ है। इस संबंध में आयोग के सचिव जगदीश ने बताया कि प्रारंभिक परीक्षा के परिणाम से पहले तक अधियाचन प्राप्त होने की स्थिति में पदों की संख्या को सम्मिलित कर लिया जाएगा।

नोट- अभ्यर्थी आवेदन करने से पहले ऑफिशियल वेबसाइट http://uppsc.up.nic.in/ पर दी गई सभी जानकारी ध्यानपूर्वक पढ़ लें।

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.