Sunday, Mar 26, 2023
-->
uproar-against-the-abusive-officer-now-the-cleaning-will-come-to-a-standstill

गालीबाज अफसर के खिलाफ हंगामा, अब सफाई व्यवस्था ठप करेंगे कर्मचारी

  • Updated on 11/15/2021

नई दिल्ली/टीम डिजीटल। सफाई एवं खाद्य निरीक्षक के खराब बर्ताव से नाराज कर्मचारियों का गुस्सा सोमवार को फूट पड़ा। कर्मचारियों ने सरकारी कार्यालय में हंगामा कर जमकर नारेबाजी की। चेयरमैन और अधिशासी अधिकारी पर शिकायत की अनदेखी करने का आरोप मढ़ा गया। खाद्य निरीक्षक के खिलाफ जल्द कार्रवाई न होने पर शहर की सफाई व्यवस्था को चौपट कर देने की चेतावनी दी गई है। कर्मियों के प्रदर्शन के कारण काफी देर तक अफरा-तफरी मची रही। विभागीय काम-काज भी प्रभावित रहा।

जनपद गाजियाबाद के मोदीनगर नगर पालिका परिषद में सफाई एवं खाद्य निरीक्षक एम.आर. सूर्यवंशी और सफाई कर्मचारियों के बीच तनातनी बढ़ गई है। आरोप है कि खाद्य निरीक्षक का बर्ताव ठीक नहीं है। वह अक्सर गाली-गलौच कर जाति सूचक शब्दों का प्रयोग करते हैं। इससे खफा कर्मचारी सोमवार को एकत्र होकर पालिका कार्यालय परिसर में पहुंचे। वहां हंगामा कर नारेबाजी की गई। उप्र सफाई मजदूर संघ के अध्यक्ष महेश वाल्मीकि के नेतृत्व में कर्मचारियों ने प्रदर्शन कर अपनी भड़ास निकाली। उन्होंने कहा कि यदि खाद्य निरीक्षक के खिलाफ जल्द कार्रवाई नहीं की जाती तो उन्हें मजबूर सड़कों पर उतर कर आंदोलन करना पड़ेगा।

कर्मचारियों ने मोदीनगर शहर में सफाई व्यवस्था को चौपट करने की चेतावनी भी दी है। मजदूर संघ के प्रतिनिधियों ने कहा कि इस संबंध में नगर पालिका चेयरमैन और अधिकारी अधिकारी (ईओ) से शिकायत की गई थी, मगर उन्होंने कोई कार्रवाई नहीं की। इससे कर्मियों में आक्रोश बढ़ गया है। मजदूर संघ ने 24 घंटे में खाद्य निरीक्षक का तबादला न होने पर आंदोलन शुरू कर देने की घोषण की है। इस सिलसिले में अधिशासी अधिकारी शिवराज सिंह को ज्ञापन सौंपा गया। इस अवसर पर मनोज कुमार, हरिओम, महेश कुमार, रविंद्र कुमार, माया, ममता, मुन्नी, अनिल, सोनू इत्यादि मौजूद रहे। उधर, ईओ ने उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया है। फिलहाल यह मामला ईओ के लिए मुश्किलें खड़ी कर सकता है।

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.