नई दिल्ली/टीम डिजीटल। सफाई एवं खाद्य निरीक्षक के खराब बर्ताव से नाराज कर्मचारियों का गुस्सा सोमवार को फूट पड़ा। कर्मचारियों ने सरकारी कार्यालय में हंगामा कर जमकर नारेबाजी की। चेयरमैन और अधिशासी अधिकारी पर शिकायत की अनदेखी करने का आरोप मढ़ा गया। खाद्य निरीक्षक के खिलाफ जल्द कार्रवाई न होने पर शहर की सफाई व्यवस्था को चौपट कर देने की चेतावनी दी गई है। कर्मियों के प्रदर्शन के कारण काफी देर तक अफरा-तफरी मची रही। विभागीय काम-काज भी प्रभावित रहा।
जनपद गाजियाबाद के मोदीनगर नगर पालिका परिषद में सफाई एवं खाद्य निरीक्षक एम.आर. सूर्यवंशी और सफाई कर्मचारियों के बीच तनातनी बढ़ गई है। आरोप है कि खाद्य निरीक्षक का बर्ताव ठीक नहीं है। वह अक्सर गाली-गलौच कर जाति सूचक शब्दों का प्रयोग करते हैं। इससे खफा कर्मचारी सोमवार को एकत्र होकर पालिका कार्यालय परिसर में पहुंचे। वहां हंगामा कर नारेबाजी की गई। उप्र सफाई मजदूर संघ के अध्यक्ष महेश वाल्मीकि के नेतृत्व में कर्मचारियों ने प्रदर्शन कर अपनी भड़ास निकाली। उन्होंने कहा कि यदि खाद्य निरीक्षक के खिलाफ जल्द कार्रवाई नहीं की जाती तो उन्हें मजबूर सड़कों पर उतर कर आंदोलन करना पड़ेगा।
कर्मचारियों ने मोदीनगर शहर में सफाई व्यवस्था को चौपट करने की चेतावनी भी दी है। मजदूर संघ के प्रतिनिधियों ने कहा कि इस संबंध में नगर पालिका चेयरमैन और अधिकारी अधिकारी (ईओ) से शिकायत की गई थी, मगर उन्होंने कोई कार्रवाई नहीं की। इससे कर्मियों में आक्रोश बढ़ गया है। मजदूर संघ ने 24 घंटे में खाद्य निरीक्षक का तबादला न होने पर आंदोलन शुरू कर देने की घोषण की है। इस सिलसिले में अधिशासी अधिकारी शिवराज सिंह को ज्ञापन सौंपा गया। इस अवसर पर मनोज कुमार, हरिओम, महेश कुमार, रविंद्र कुमार, माया, ममता, मुन्नी, अनिल, सोनू इत्यादि मौजूद रहे। उधर, ईओ ने उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया है। फिलहाल यह मामला ईओ के लिए मुश्किलें खड़ी कर सकता है।
Bday Spl: जिस लड़की से खूब लड़ते-झगड़ते थे Ramcharan, उसी से हो गया...
परिणीति संग जल्द शादी के बंधन में बंधेंगे Raghav Chadha, रोका की...
Dostana 2 में कार्तिक को रिप्लेस करेगा या एक्टर, तब्बू से है खास...
Bhojpuri एक्ट्रेस आकांक्षा दुबे ने किया Suicide, वाराणसी के होटल में...
'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' पर बनने जा रही फिल्म, प्रोड्यूसर ने...
Alia Bhatt ने Jr NTR के बच्चों के लिए भेजा यह खास तोहफा, एक्टर ने...
PICS: कियारा ने फिल्म RC15 की टीम के साथ सेलिब्रेट किया Ram Charan का...
Bday Spl: जब 56 साल की उम्र में बेेटे के खातिर Prakash Raj ने की थी...
अब बिनी High Heels के छोटी हाइट वाली लड़कियां लगेंगी लंबी, पढ़ें ये...
जब सभापति ने AAP नेता राघव चड्ढा से लिए मजे, कहा- 'आप सोशल मीडिया पर...