Thursday, Mar 30, 2023
-->
upsc-civil-services-mains-examination-on-8-january-kmbsnt

UPSC सिविल सर्विसेज की मेंस परीक्षा 8 को, 10 हजार से अधिक उम्मीदवार होंगे शामिल

  • Updated on 1/5/2021

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) द्वारा देश के चुनिंदा शहरों में 8 जनवरी 2021 से सिविल सर्विसेस मुख्य परीक्षा 2020 का आयोजन किया जाएगा। जिसमें 10 हजार से अधिक उम्मीदवार हिस्सा लेंगे। आठ से लेकर 17 जनवरी तक यह परीक्षा आयोजित की जाएगी। 

इस परीक्षा के लिए यूपीएससी द्वारा जारी किए गए टाइम टेबल के अनुसार 8 जनवरी को सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक पेपर-1 निबंध, 9 जनवरी सुबह सत्र में पेपर-2 जनरल स्टडी-1, दोपहर सत्र(2 बजे से शाम 5 तक) जनरल स्टडी पेपर-2, 10 जनवरी सुबह सत्र में जनरल स्टडी पेपर-3, दोपहर सत्र में जनरल स्टडी पेपर-4 आयोजित किया जाएगा।

UPSC का सपना देखने वाले छात्रों की दिल्ली सरकार करेगी मदद, शुरू किया ये कार्यक्रम

16 जनवरी होगी ये परीक्षा
इसके अगले हफ्ते 16 जनवरी को सुबह सत्र में भारतीय भाषा का पेपर-ए व दोपहर सत्र में अंग्रेजी का पेपर आयोजित किया जाएगा। 17 जनवरी को वैकल्पिक पेपर-1 व दोपहर सत्र में वैकल्पिक पेपर 2 आयोजित किया जाएगा। मुख्य परीक्षा में सफल होने वाले उम्मीदवारों को साक्षात्कार के लिए चुना जाएगा।

796 पदों में होगी भर्ती
साक्षात्कार में सफल उम्मीदवारों से आयोग 796 पदों को भरेगा। बता दें दिसम्बर के तीसरे हफ्ते में यूपीएससी ने मुख्य परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए थे। 4 अक्तूबर 2020 को सिविल सेवा परीक्षा 2020 का प्रीलिम्स एग्जाम आयोजित किया गया था जिसके लिए देश भर से 10.58 लाख उम्मीदवारों ने पंजीकरण कराया था।

UPSC CDS 2021: कम्बाइंड डिफेंस सर्विसेस परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन हुए शुरू, ऐसे करें आवेदन...

प्रीलिम्स परीक्षा में बैठे थे तकरीबन 7 लाख उम्मीदवार
हालांकि 72 शहरों के 2569 परीक्षा केंद्रों पर कोविड नियमों से आयोजित कराई गई प्रीलिम्स परीक्षा में तकरीबन 7 लाख उम्मीदवार ही बैठे थे। यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा के जरिए भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस), भारतीय विदेश सेवा (आईएफएस) और भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) के लिए अधिकारियों का चयन करता है।

ये भी पढ़ें:

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.