Thursday, Mar 30, 2023
-->
upsc-civil-services-prelims-exam-on-sunday

यूपीएससी सिविल सेवा प्रीलिम्स परीक्षा रविवार को

  • Updated on 10/8/2021

नई दिल्ली/पुष्पेंद्र मिश्र। संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) रविवार को सिविल सेवा की प्रारंभिक परीक्षा का देश भर के 83 शहरों में बनाए गए सैकड़ों परीक्षा केंद्रों पर आयोजन करेगा। पहले यह परीक्षा 27 जून को आयोजित की जानी थी। लेकिन कोरोना की दूसरी लहर के चलते इसे स्थगित कर दिया गया था। यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा 2021 के जरिए 712 पदों को भरेगा। जिसके लिए देश भर से 10 लाख के करीब आवेदन यूपीएससी को मिले हैं।

सीबीएसई टर्म-1 डेटशीट इसी हफ्ते होगी जारी

देशभर के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर 5 लाख से अधिक उम्मीदवार देंगे परीक्षा
ऐसा माना जा रहा है कि इसमें से करीब 5-6 लाख उम्मीदवार प्रीलिम्स परीक्षा में बैठेंगे। यूपीएससी के दिशा निर्देशों के अनुसार परीक्षा केंद्र में मोबाइल फोन, पेजर या अन्य किसी इलेक्ट्रिक उपकरण का इस्तेमाल जैसे कि पेन ड्राइव, स्मार्ट घड़ी या कैमरा, ब्लूटूथ समेत कोई भी ऐसी कम्प्यूनिकेशन डिवाइस चाहे वो स्विच ऑफ ही क्यूं न हो पूर्ण रूप से प्रतिबंधित है। किसी भी उम्मीदवार के द्वारा इन उपकरणों के इस्तेमाल का दोषी पाए जाने पर उसे भविष्य में परीक्षा से वंचित कर दिया जाएगा।

डीयू के नवनियुक्त कुलपति प्रो. योगेश सिंह ने संभाला कार्यभार

परीक्षा में इलेक्ट्रॉनिक उपकरण की अनुमति नहीं होगी 
आयोग ने कहा है कि उम्मीदवार कोई फैंसी या मंहगा आइटम भी परीक्षा केंद्र में न लाएं। क्योंकि आयोग किसी सामान के खोने पर उसकी भरपाई नहीं करेगा। परीक्षा के दौरान उम्मीदवार को फेस मॉस्क पहनकर आना होगा। बिना फेस मॉस्क के उम्मीदवारों को परीक्षा में प्रवेश नहीं मिलेगा। उम्मीदवार अपने साथ हैंड सैनिटाइजर लेकर आ सकते हैं। बता दें यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा 2020 के नतीजों में 761 उम्मीदवारों को सफल घोषित किया गया है।

पहली कटऑफ में 14 हजार से ज्यादा दाखिले स्वीकृत

तीन चरणों में आयोजित होती है सिविल सेवा परीक्षा 
जिसमें बिहार के शुभम कुमार ने सर्वाधिक अंक प्राप्त कर टॉप किया है। यूपीएससी इस परीक्षा के माध्यम से भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस), भारतीय विदेश सेवा (आईएफएस), भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) सहित अन्य अखिल भारतीय सेवाओं के लिए अफसरों का चयन करता है। आयोग 3 चरणों में इस परीक्षा को पूर्ण करता है जिसका प्रारंभिक परीक्षा पहला चरण, मुख्य परीक्षा दूसरा और साक्षात्कार तीसरा चरण होता है।
 

comments

.
.
.
.
.