Wednesday, Mar 29, 2023
-->
upsc-main-exam-2021-result-declared

यूपीएससी मुख्य परीक्षा 2021 के नतीजे घोषित

  • Updated on 3/20/2022

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) ने देश भर के 70 शहरों में बनाए गए विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर 7, 8, 9, व 15, 16 जनवरी को सिविल सेवा मुख्य परीक्षा का आयोजन किया था। जिसके नतीजे यूपीएससी ने घोषित कर दिए हैं।

शिक्षा निदेशक को औचक निरीक्षण में स्कूल में मिली खामियां, 2 शिक्षक सस्पेंड 1 अतिथि शिक्षक टर्मिनेट

5 अप्रैल से शुरू होगी पर्सनॉलिटी टेस्ट प्रक्रिया
आयोग ने बताया कि सिविल सेवा मुख्य परीक्षा में सफल हुए अभ्यर्थियों का पर्सनॉलिटी टेस्ट 5 अप्रैल से शुरू होगा। यह पर्सनॉलिटी टेस्ट दिल्ली के शाहजहां रोड स्थित धौलपुर हाउस में आयोजित किए जाएंगे। आयोग ने आधिकारिक वेबसाइट पर मुख्य परीक्षा में सफल होने वाले अभ्यर्थियों की सूची उनके रोल नंबर के साथ जारी की है। इन अभ्यर्थियों को भारतीय प्रशासनिक सेवा, भारतीय विदेश सेवा और भारतीय पुलिस सेवा सहित अन्य केंद्रीय सेवाओं ग्रुप ए व बी के साक्षात्कार के लिए चुना गया है।

11 अप्रैल से शुरू होंगी 9वीं-11वीं की वार्षिक परीक्षाएं

मुख्य परीक्षा के सफल आवेदकों को अब भरना होगा डीएएफ फॉर्म-2
आयोग ने कहा है कि वह पर्सनॉलिटी टेस्ट का शेड्यूल जल्द ही उपलब्ध कराएगा। इन सफल अभ्यर्थियों के इंटरव्यू एडमिट कार्ड भी जल्द आयोग की वेबसाइट पर जारी कर दिए जाएंगे। हालांकि इन सफल उम्मीदवारों को डिटेल्ट एप्लीकेशन फॉर्म (डीएएफ) को भरना और जमा करना होगा। डीएएफ फॉर्म ऑनलाइन माध्यम से हर सफल अभ्यर्थी को जमा करना होगा। अगर डीएएफ-2 को जमा करने में विफल रहता है तो उसकी उम्मीदवारी निरस्त मानी जाएगी।

9वीं-11वीं में दाखिले के लिए श्रेष्ठ योजना में 14 अप्रैल तक होंगे आवेदन

यूपीएससी प्रीलिम्स परीक्षा में 9156 अभ्यर्थियों ने लिया था हिस्सा 
बता दें यूपीएससी 9156 अभ्यर्थी प्रीलिम्स पास कर मुख्य परीक्षा के लिए योग्य घोषित किए गए थे। प्रीलिम्स परीक्षा 10 अक्तूबर 2021 को आयोजित की गई थी। इस वर्ष 2021 के लिए यूपीएससी ने 712 रिक्तियों के लिए इन परीक्षाओं का आयोजन किया था।
 

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.