Wednesday, Mar 29, 2023
-->
upsc postpones the civil services preliminary examination 2021 due to corona pragnt

कोरोना के कहर के बीच स्थगित हुई UPSC की परीक्षाएं, जानिए क्या है नई तारीख

  • Updated on 5/13/2021

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। देश भर में कोरोना वायरस का कहर थमता हुआ नहीं आ रहा है। यहां आए दिन भारी संख्या में कोरोना के मामले सामने आ रहे हैं। कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने सिविल सेवा की प्रारंभिक (प्रीलिम्स) परीक्षा 2021 को स्थगित कर दिया है। गुरुवार को जारी बयान में यूपीएससी ने बताया कि अब यह परीक्षा 10 अक्टूबर 2021 को होगी। बता दें कि पहले यह एग्जाम 27 जून को होने वाले थे।

Corona को लेकर राहुल का तंज, कहा- वैक्सीन, ऑक्सीजन और दवाओं के साथ PM भी गायब

अब 10 अक्टूबर को होगी परीक्षा
आपको बता दें कि यूपीएससी हर साल तीन चरणों - प्रारंभिक, मुख्य और साक्षात्कार - में सिविल सेवा परीक्षा कराता है जिसमें भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस), भारतीय विदेश सेवा (आईएफएस) और भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) के अधिकारी चुने जाते हैं। यूपीएससी ने एक बयान जारी कर कहा, 'कोरोना वायरस के कारण पैदा हुई परिस्थितियों के मद्देनजर संघ लोक सेवा आयोग ने सिविल सेवा (प्रारंभिक) परीक्षा 2021 स्थगित कर दी है जो 27 जून 2021 को होनी थी। अब यह परीक्षा 10 अक्टूबर 2021 को आयोजित की जाएगी।'

अमेरिकन इंडिया फाउंडेशन ने भारत की सहायता के लिए जुटाये 2.5 करोड़ डॉलर

भारत में कोरोना की स्थिति
देश में कोरोना लगातार कोरोना अपना कहर बरपा रहा है। आज कोरोना के नए आंकड़ों में थोड़ा इजाफा हुआ है। बीते 24 घंटों में देश में कुल 3 लाख 62 हजार 389 नए मामले सामने आए हैं, वहीं देश में कोरोना से मौत के मामले चार लाख से ऊपर ही बने हुए हैं।

बुधवार को 24 घंटे में कोरोना के 3 लाख 48 हजार 421 नए मामले सामने आए थे, और 4 हजार 127 मरीजों ने कोविड-19 के चलते अपनी जान गंवाई, अच्छी खबर रही कि 3 लाख 51 हजार 740 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट गए। इसके साथ ही देश में कोरोना मामलों की संख्या बढ़कर 2.33 करोड़ हो गई है। देश में फिलहाल 3704099 से अधिक एक्टिव केस हैं, वहीं 19382642 लोग डिस्चार्ज हो चुके हैं।

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।

comments

.
.
.
.
.