Thursday, Mar 30, 2023
-->
upsc prelims 2022: candidates should work on negative marking in last 3 weeks: ar khan

UPSC Prelims 2022 अंतिम 3 हफ्तों में निगेटिव मार्किंग पर काम करें अभ्यर्थी : एआर खान

  • Updated on 5/13/2022

नई दिल्ली/पुष्पेंद्र मिश्र। संघ लोक सेवा आयोग(यूपीएससी) द्वारा 5 जून को सिविल सेवा की प्रारंभिक परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। जिसके लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं। अभ्यर्थी अंतिम 3 हफ्तों में किस तरह तैयारी करें इसपर हमने यूपीएससी एक्सपर्ट ए आर खान से बात की।

कॉमनवेल्थ प्रतियोगिता जीतने वाले छात्र को मिलेगा एक हफ्ते का लंदन टूर

यूपीएससी सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2022 के एडमिट कार्ड जारी
उनका कहना है कि यह समय यूपीएससी अभ्यर्थियों के लिए बहुत महत्वपूर्ण है। इस समय वह निगेटिव मार्किंग के प्रबंधन के लिए काम कर सकते हैं। साथ ही अभ्यर्थियों को रिवीजन को बढ़ाना होगा। इस समय नया सिलेबस 'यादा न पढ़ें। जो पढ़ा है तैयार है उसी को पुख्ता करने पर ध्यान लगाएं।

12वीं छात्रों को जेईई नीट परीक्षा की तैयारी कराएगा निदेशालय

रिस्क लेना सीखें अभ्यर्थी
उन्होंने कहा कि कुछ अभ्यर्थी निगेटिव मार्किंग के कारण रिस्क लेने से बचते हैं। लेकिन अगर परीक्षा में सफल होने है तो रिस्क लेना ही होगा। इसलिए अपनी कमजोरी पर काम करें साथ ही अपनी क्षमता को और निखारें।

यूजीसी ने शोध कार्य को बढ़ावा के लिए शोध चक्र प्लेटफॉर्म किया शुरू

रोजाना दो घंटे की प्रक्टिस सीसैट में बनाएगी सफल
उन्होंने कहा कि आजकल अधिकतर छात्रों की समस्या सीसैट तैयारी की होती है। सीसैट की रोजाना दो घंटे प्रक्टिस उन्हें इस परीक्षा में सफल बना सकती है। इस पै्रक्टिस से उन्हें ये पता चल जाएगा कि कौन सा सवाल किस तरीके से हल करना है। परीक्षा को लेकर अभ्यर्थी बिल्कुल दवाब न लें। अपने आप पर भरोसा रखे खुद को खाली न रखें। परीक्षा की तैयारी में खुद को लगाकर रखें।

पोशाक के नियमों में छूट दें, समय में बदलाव करें स्कूल : शिक्षा मंत्रालय

परीक्षा से दो दिन पहले तक दें मॉक टेस्ट
परीक्षा से दो दिन पहले तक छात्र मॉक टेस्ट दें ताकि उन्हें पता चल जाए कि उन्हें कितनी देर बैठना है। परीक्षा में पहले ये तय न करें कि मुझे 80 सवाल या 50 सवाल करने हैं। परीक्षा हॉल में पेपर मिलने के बाद ही यह तय करें कि सवालों को कैसे करना है।

आईजीएनसीए में शुरू हुआ 7 दिवसीय वैदेही अंतर्राष्ट्रीय उत्सव

0.10 फीसद है सिविल सेवा परीक्षा का सक्सेस रेट
बता दें यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा में देश भर से प्रतिवर्ष 10 लाख के करीब अभ्यर्थी रजिस्टर होते हैं। लेकिन प्रारंभिक परीक्षा में बैठने की हिम्मत 5-6 लाख अभ्यर्थी ही कर पाते हैं। जिसमें तकरीबन 10 हजार अभ्यर्थियों का मेन्स क्लीयर हो पाता है। कुल पदों से 3 गुना अधिक उम्मीदवारों को साक्षात्कार के लिए बुलाया जाता है। यही वजह है कि यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा का सक्सेस रेट 0.10 फीसद है।

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.