Tuesday, Oct 03, 2023
-->
uri-attack-lieutenant-general-ds-hooda-said-he-is-not-joining-congress

कांग्रेस में शामिल होने पर बोले सर्जिकल स्ट्राइक के प्रमुख रहे Lt. जनरल डीएस हुड्डा, कहा...

  • Updated on 2/22/2019

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। साल 2016 में उरी हमले के बाद पाकिस्तान पर सर्जिकल स्ट्राइक के कमांडिंग ऑफिसर रहे लेफ्टिनेंट डीएस हुड्डा को लेकर खबरें थी कि वो कांग्रेस में शिमाल होने वाले है। लेकिन अब इन खबरों को हुड्डा ने खारिज कर दिया है।

मीडिया से बातचीत के दौरान कांग्रेस पार्टी में शामिल होने के सवाल पर जनरल ने कहा कि मैं कांग्रेस पार्टी में शामिल नहीं हुआ हूं।" कांग्रेस ने जनरल हुड्डा को राष्ट्रीय सुरक्षा पर विजन डॉक्यूमेंट तैयार करने को कहा है। बता दें कि लेफ्टिनेंट जनरल डीएस हु़ड्डा (रिटायर्ड) उरी में सेना के कैंप पर हुए आतंकी हमले और इसके बाद 29 सितंबर 2016 को पाकिस्तान पर हुए सर्जिकल स्ट्राइक के वक्त नॉर्दन कमांड के  जनरल ऑफिसर कमांडिंग-इन-चीफ थे और पूरे ऑपरेशन के अगुआ थे। वे नवंबर 2016 में सेवानिवृत्त हो गए थे। 

प्रवीण तोगड़िया लोकसभा चुनाव में PM मोदी को दे सकते हैं चुनौती

कश्मीरी छात्रों की सुरक्षा को लेकर दायर याचिका पर सुनवाई करेगा सुप्रीम कोर्ट

वहीं कांग्रेस ने एक बयान में कहा था कि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने राष्ट्रीय सुरक्षा पर विजन डॉक्यूमेंट तैयार करने के लिए एक टास्क फोर्स का गठन कर रही है। बयान में कहा गया कि लेफ्टिनेंट जनरल डीएस हुड्डा इस टास्क फोर्स के प्रमुख होंगे और चुनिंदा विशेषज्ञों के साथ मिलकर दस्तावेज तैयार करेंगे। लेकिन हुड्डा के इंकार करने के बाद इस तरह की अटकलों पर विराम लग गया है। 

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.