Sunday, Sep 24, 2023
-->
urvashi rautela super advanced yoga front splits definitely inspire us to stay fit pragnt

उर्वशी रौतेला का सुपर-एडवांस योगा फ्रंट स्प्लिट्स दे रहा फिट रहने की इंस्पिरेशन

  • Updated on 8/11/2020

नई दिल्ली/ टीम डिजिटल। फैशन और स्टाइल की बात की जाए तो बॉलीवुड सेलिब्रिटीज अक्सर ट्रेंड सेट करते हैं, यह पूरी तरह से उनकी फिट बॉडी पर निर्भर करता हैं। लेकिन इस सब के पीछे उनकी कड़ी मेहनत और जिम में घंटो बहाया गया पसीना है। जिससे वे लंबे समय तक चलने वाले शूट घंटों में भी बने रह सकते हैं। शरीर को स्वस्थ बनाए रखने के लिए भरपूर कसरत और सही खाना एक कारगर उपाए है, और बॉलीवुड सेलेब्स इस अवधारणा पर पूरी तरह से विश्वास करते हैं। बॉलीवुड दिवा उर्वशी रौतेला (Urvashi Rautela) आजकल अपने योगा सेशन के लिए सुर्खियां बटोर रही हैं, और अब उनके हालिया इंस्टाग्राम पोस्ट से यह भी पता चलता है कि वह सहजता के साथ योगा कर सकती हैं।

स्वरा भास्कर स्टारर मानव तस्करी पर आधारित शो 'फ्लेश' का ट्रेलर हुआ रिलीज!

फिटनेस फ्रीक हैं उर्वशी रौतेला
उर्वशी रौतेला एक फिटनेस फ्रीक हैं और शायद ही उन्होंने कभी अपने वर्कआउट को मिस किया हो। वास्तव में, वह एक ऐसी अभिनेत्री है जो लंबी शूटिंग के बाद भी अपने आप को फिट रखने के लिए योगा, कसरत करती रहरी है चाहे सेट पर जिम नहीं भी हो तब भी। उर्वशी ने हाल ही में इंस्टाग्राम पर योगा करते हुए एक तस्वीर साझा की है।

जैकलीन फर्नांडीज के जन्मदिन पर मनीष पॉल ने कहा- तुम Energy का powerhouse हो

फिट रहने के लिए करती हैं ये काम
उर्वशी अपनी फिटनेस रेजिमेंट के लिए बहुत समर्पित है और यह सुनिश्चित करती है कि वह टोंड रहने के लिए पोषक तत्वों से भरा खाना खाए। वह अक्सर अपने जिम से सेल्फी और वीडियो शेयर करती हैं जिससे हमें फिट रहने की प्रेरणा मिलती हैं। हाल ही में आए प्रोजेक्ट वर्जिन भानुप्रिया की बात की जाए, तो फिल्म मे उर्वशी रौतेला ने भानुप्रिया की मुख्य भूमिका निभाई थी। फिल्म में अर्चना पूरन सिंह ,डेलनाज ईरानी, राजीव गुप्ता, गौतम गुलाठी, बृजेन्द्र काला, निकी अनेजा वालिया और रूमाना मोल्ला भी सहायक भूमिकाओं में हैं। फिल्म अजय लोहान द्वारा निर्देशित और श्रेयन्स महेंद्र धारीवाल द्वारा निर्मित है।

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.