Sunday, Jun 04, 2023
-->
us newspaper claims 60 chinese soldiers killed in clashes in galvan valley djsgnt

अमेरिका अखबार का दावा- गलवान घाटी में हुए झड़प में 60 चीनी सैनिक मारे गए

  • Updated on 9/14/2020

नई दिल्ली/ टीम डिजिटल। भारत और चीनी सैनिकों के बीच गलवान घाटी (Galwan Ghati) में हुई झड़प को लेकर एक बड़ा खुलासा हुआ है। अमेरिकी अखबार न्यूजवीक के मुताबिक 15 जून को भारत-चीन सीमा पर हुए झड़प में 60 से ज्यादा चीनी सैनिक मारे गए थे। साथ ही अखबार की ओर से यह भी दावा किया गया है कि ये झड़प चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग के इशारों पर हुई थी। जिसमें पीएलए पूरी तरह से नाकाम रही।

सुशांत मामले में घिरीं रिया चक्रवर्ती के समर्थन में उतरे अनुराग कश्यप, बोले- सब खून के प्यासे

चीनी राष्ट्रपति ने करवाया झड़प
अखबार ने दावा किया है कि चीनी राष्ट्रपति बॉर्डर पर मिली नाकामी से नाखुश हैं और वो भारत के खिलाफ बड़े कदम उठाने के लिए बेचैन हैं। वहीं दूसरी ओर भारत चीन को कोई मौका दे नहीं रहा है। रिपोर्ट के मुताबिक दोनों पक्षों ने एक दूसरे पर दशकों पुराने नियम के तोड़ने के आरोप लगाए हैं। 

'लव जिहाद' पर एक्शन में योगी सरकार, शादी के नाम पर लड़कियों को धोखा देने वालों की अब खैर नहीं

रूस ने पहले ही बता दिया था
अमेरिकी अखबार ने दावा किया है कि रूस ने मई महीने में ही चीन की हरकतों के बारे में भारत को बता दिया था। अखबार ने मुताबिक चीन तिब्बत के इलाके में पहले से ही युद्धाभ्यास कर रहा था। बताया जा रहा है कि आबादी के हिसाब से दुनिया के दो सबसे बड़े देशों में 45 साल बाद ऐसी झड़प देखने को मिली।

योगी सरकार ने किया 'UP स्पेशल सिक्योरिटी फोर्स' का गठन, दी ये अभूतपूर्व शक्तियां!

तय सहमति लागू हों
माना जा रहा है कि अगले हफ्ते सीमा पर बातचीत आगे बढ़ेगी। भारत ने चीन को स्पष्ट संकेत दे दिया है कि जब तक बातचीत हो चीन कोई ऐसी गतिविधियां न करें जिससे मजबूरी में भारत जवाबी कार्रवाई करना पड़े। साथ ही भारत ने यह भी कहा है कि पहले तय सहमति को जमीन पर लागू करने की प्रक्रिया भी तेज हो।

comments

.
.
.
.
.