Sunday, Jun 04, 2023
-->
us-one-killed-five-injured-in-california-church-shooting-kmbsnt

अमेरिका: कैलिफोर्निया के चर्च में चली ताबड़तोड़ गोलियां, एक की मौत 5 घायल

  • Updated on 5/16/2022

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। अमेरिका से इन दिनों लगातार फायरिंग की घटनाएं सामने आ रही हैं। रविवार को पश्चिमी अमेरिका के कैलिफोर्निया शहर से गोलीबारी की घटना सामने आई है। कैलिफोर्निया के चर्च में फायरिंग हुई है। स्थानीय पुलिस ने जानकारी दी है कि कैलिफोर्निया में प्रेस्बिटेरियन चर्च में हुई गोलीबारी में एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। इस मामले में एक संदिग्ध को हिरासत में लिया गया है। 

ऑरेंज काउंटी के शेरिफ विभाग ने जानकारी दी कि लगुना बुड्स शहर में जिनेवा प्रेस्बिटेरियन चर्च में दोपहर 1.30 बजे फायरिंग की आवाज सुनाी दी। इसके तुरंत बाद भगदड़ मच गई।

फायरिंग में एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई। बताया जा रहा है कि फायरिंग करने वाले को हिरासत में ले लिया गया है। साथ ही पुलिस ने उसके पास से हथियार भी बरामद कर लिया है। 

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.