Friday, Jun 09, 2023
-->
uspected terrorist abu yusuf father kafeel ahamd commet on his son yusuf sobhnt

ISIS के आतंकी अबू यूसुफ के पिता बोले- बेेटे के किए पर पछतावा

  • Updated on 8/23/2020

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। दिल्ली (Delhi) के धौलाकुआं से गिरफ्तार आईएसआईएस (ISIS) का संदिग्ध आंतकी अबू यूसूफ के पिता ने कहा है कि उन्हें इस बात का पता होता तो उसे वह यह काम कभी नहीं करने देते हैं। उन्होंने कहा है कि वह जानते हैं कि  उसने बहुत गलत काम किया है मगर हो सके तो उसे एक बार माफ कर दिया जाए। उसने बाप-दादाओं का नाम मिट्टी में मिला दिया है।  

Night Bulletin: सिर्फ एक क्लिक में पढ़ें, अभी तक की 5 बड़ी खबरें 

 

 बाप दादों की इज्जत मिट्टी में मिला दी
बता दें अबू यूसुफ के पिता कफील अहमद ने एक निजी समाचार चैनल से भी बात की थी। जिसमें उन्होंने रोते हुए कहा था कि बेटे ने बाप-दादओं की इज्जत मिट्टी में मिला दी है। वह कहते हैं कि उनका बेटा गांव में किसी से बातचीत नहीं करता था। वह हमारे साथ भी नहीं रहता था। वह अलग रहता था और उसका खाना भी अलग बनता था।

पाकिस्तान की खुली पोल, कराची के White House में छिपा बैठा है दाऊद इब्राहिम

रात को पुलिस आई थी घर
वह कहते हैं कि उन्हें बेटे के करतूत की जानकारी जब मिली जब रात को पुलिस उनके घर आई थी। उन्हें बेटे के घर से कुछ मिला है। क्या मिला है यह मुझे नहीं पता। वह कहते हैं कि उसका परिवार अलग कमरे में रहता था उनके बीच क्या होता था यह मुझे नहीं पता अगर मुझे कुछ पता होता तो मैं उसे यह नहीं करने देता। 

  

यहां पढ़ें अन्य महत्वपूर्ण खबरें

comments

.
.
.
.
.