Friday, Mar 31, 2023
-->
uttar pradesh ats major action on rohingya, more than half a dozen people detained pragnt

UP: रोहिंग्या- टेरर फंडिंग को लेकर ATS की बड़ी कार्रवाई, 8 हिरासत में लिए गए

  • Updated on 1/6/2021

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। टेरर फंडिंग और रोहिंग्या निवासियों के फर्जी पासपोर्ट मामले में उत्तर प्रदेश एटीएस ने बड़ी कार्रवाई की है। यूपी एटीएस ने बुधवार को महाराष्ट्र के अलावा उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के गोरखपुर, खलीलाबाद, अलीगढ़ समेत कई जिलों में छापेमारी की है।

लखनऊ: सामने आया भू माफियाओं का बड़ा घोटाला- बेच दी LDA की 524 बीघा जमीन

आधा दर्जन से ज्यादा लोग हिरासत में
जानकारी के मुताबिक, उत्तर प्रदेश आतंकवाद निरोधी दस्ते ने खलीलाबाद और अलीगढ़ सहित राज्य के कई स्थानों पर छापे मारे। रोहिंग्याओं और टेरर फंडिंग के सिलसिले में छापे मारे जा रहे हैं। अपनी कार्रवाई के दौरान एटीएस ने खलीलाबाद से जेई को गिरफ्तार किया है। इसके अलावा संतकबीरनगर से आठ लोगों को हिरासत में लिया गया है। 

आपको बता दें कि एटीएस ने पूरे प्लान के साथ  मोती नगर में रहने वाले अब्दुल मन्नान और दिनेश गुप्ता को  दबोचा है।अब्दुल पर फर्जी पासपोर्ट  मामले में कई गंभीर आरोप लगे हैं। इससे पहले भी यूपी एटीएस टीम ने गोरखपुर में गोलघर के बलदेव प्लाजा स्थित चर्चित मोबाइल कारोबारी की दुकान में छापे मारी की थी। जिसके बाद अब एक बार फिर से छापेमारी करने पहुंची तो दुकान बंद थी। टीम ने दुकान खुलवाई और घंटो छानबीन चली है। हालांकि अभी तक कारोबारी की तरफ से कोई भी बयान सामने नहीं आया है।

लखनऊ: सामने आया भू माफिया का बड़ा घोटाला- बेच दी LDA की 524 बीघा जमीन

आतंकी गतिविधियों में लिप्त है जहूर अहमद शाह वटाली
दरअसल, जेएनयू (JNU) स्टूडेंट्स यूनियन की पूर्व उपाध्यक्ष शेहला रशीद (Shehla Rashid) पर उनके पिता अब्दुल रशीद (Abdul Rashid) शोरा ने बीते सोमवार को देश विरोधी गतिविधियों में लिप्त होने का आरोप लगाया। पिता ने आरोप लगाया है कि कश्मीर में राष्ट्र विरोधी गतिविधियों को बढ़ाने के लिए उसे देश के बाहर से पैसा दिया गया है और इस पैसे को भेजने का जरिया कोई ओर नहीं बल्कि जहूर अहमद शाह वटाली है।

वाराणसी में खुली प्रशासन की पोल, ड्राई रन के दौरान साईकिल पर वैक्सीन लेकर पहुंचा कर्मचारी

कई देशों में रहा है वटाली का कारोबार
कश्मीर के व्यापारिक घराने में से जुड़े वटाली के कई देशों में कारोबार रहा है। वटाली पर आरोप है कि उसका संबंध पकिस्तानी नेताओं और वहां कि एजेंसियों से है। साल 2017 में कश्मीर टेरर फंडिंग मामले में एनआइए ने 12 लोगों को नामजद किया था। इन लोगों में 26/11 का मास्टरमाइंड हाफिज सईद का नाम भी शामिल था, एजेंसी ने कुल 10 लोगों को गिरफ्तार किया था जिनमें हाफिज सईद नहीं था, लेकिन सईद का करीबी कश्मीरी व्यापारी जहुर वटाली शामिल था।

श्मशान हादसे को लेकर मानवाधिकार आयोग ने दिया योगी सरकार को नोटिस

वटाली के घर से एनआइए को मिली कई संदिग्ध चीजें
एनआइए टीम द्वारा वटाली की गिरफ्तारी के बाद साल 2017 के जून महीने में इसके घर समेत कई ठिकानों पर रेड डाली गई। इस रेड में एजेंसी के हाथ कई संदिग्ध चीजें लगीं। वटाली के आतंकवादी संगठनों से किए गए वित्तीय लेनदेने के अलावा नगद धनराशि हवाला का पैसा, प्रापर्टी के कागज आदि प्राप्त हुए।  इसके अलावा साल 2019 में ईडी ने वटाली की 1.73 करोड़ रुपए की संपत्ति जब्त की थी। 

इस्तेमाल किए गए कंडोम में फंस गया सांप, तड़पते दिखा तो वन विभाग ने ऐसे बचाया

वटाली ने की 3 करोड़ रुपये की पेशकश
वहीं दूसरी ओर शेहला के पिता ने कहा है कि साल 2017 में उनकी बेटी अचानक से ही कश्मीर राजनीति में आई। पहले नैशनल कॉन्फ्रेंस और उसके पाद जेकेपीएम में वो शामिल हुईं। इतना ही नहीं टेरर फंडिंग मामले में पहले से गिरफ्तार इंजीनियर रशीद और जुहूर वटाली जैसे नेताओं ने उनकी बेटी को पार्टी में शामिल होने के लिए 3 करोड़ रुपये भी देने की पेशकश की। उन्होंने बताया कि जून 2017 में वटाली के घर पर उनको 3 नई पार्टी बनाकर उसमें शामिल होने के लिए 3 करोड़ रुपये की पेशकश की गई।

यहां पढ़ें अन्य बड़ी खबरें...

comments

.
.
.
.
.