Friday, Jun 02, 2023
-->
uttar pradesh congress will campaign in up the release of doctor kafeel khan rkdsnt

डॉक्टर कफील खान की रिहाई के लिए यूपी में अभियान चलाएगी कांग्रेस

  • Updated on 7/21/2020


नई दिल्ली/ टीम डिजिटल। उत्तर प्रदेश कांग्रेस राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (रासुका) के तहत मथुरा जेल में बंद गोरखपुर मेडिकल कॉलेज के पूर्व व्यख्याता डॉक्टर कफील खान की रिहाई के लिये प्रदेशव्यापी अभियान चलाएगी। कांग्रेस के अल्पसंख्यक विभाग ने इसकी जानकारी दी। 

सलमान खुर्शीद ने सुझाया राजस्थान सियासी संकट सुलझाने का रास्ता

डॉक्टर कफील को पिछले साल 12 दिसम्बर को अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय में संशोधित नागरिकता कानून विरोधी प्रदर्शन के दौरान भड़काऊ भाषण देने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था और गत फरवरी जमानत पर रिहाई से पहले उसके खिलाफ राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (रासुका) लगा दिया गया था। 

कोरोना संक्रमण  और चीन से तनाव के चलते अमरनाथ यात्रा रद्द

उत्तर प्रदेश कांग्रेस के अल्पसंख्यक विभाग के अध्यक्ष शाहनवाज आलम ने मंगलवार को यहां कहा कि कांग्रेस महासचिव प्रियंका गाँधी के निर्देश पर कफील की रिहाई के लिए प्रदेशव्यापी अभियान चलाया जाएगा जिसके तहत 15 दिनों तक घर-घर जाकर रिहाई के लिए हस्ताक्षर अभियान, सोशल मीडिया अभियान, मकाारों पर चादरपोशी और रक्तदान एवं अन्य कार्यक्रम आयोजित किए जायेंगे। 

NCP सांसद बोले- ठाकरे को धार्मिक गतिविधियों को बढ़ावा देने से बचना चाहिए

डॉक्टर कफील खान अगस्त 2017 में गोरखपुर मेडिकल कॉलेज में कथित रूप से ऑक्सीजन की कमी की वजह से हुई 60 से ज्यादा बच्चों की मौत के मामले से चर्चा में आये थे। 

विद्या बालन की फिल्म 'शकुंतला देवी' के फर्स्ट सॉन्ग ने मचाई हलचल

 

 

 

 

यहां पढ़ें कोरोना से जुड़ी महत्वपूर्ण खबरें...

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.