Friday, Sep 29, 2023
-->
Uttar pradesh Democracy and minority rights in India Congress BJP Dr Ammar  Rizvi Saudi Arabia

कांग्रेस का हाथ छोड़ अम्मार रिजवी ने थामा बीजेपी का दामन, यूपी में रह चुके हैं कार्यवाहक मुख्यमंत्री

  • Updated on 10/24/2019

नई दिल्ली/ टीम डिजिटल। किसी समय देश की सबसे बड़ी पार्टी रही कांग्रेस (Congress) आज तिनकों में बिखरने की कगार पर आ चुकी है। एक-एक कर सभी दिग्गज नेता कांग्रेस का हाथ छोड बीजेपी का दामन थामते जा रहे हैं। कांग्रेस पार्टी के दिग्गज नेता रहे डॉ अम्मार रिजवी (Dr Ammar Rizvi) भारतीय जनता पार्टी (BJP) में शामिल हो गए हैं। उन्होंने बीजेपी महासचिव अरुण सिंह (Arun singh) की मौजूदगी में दिल्ली मुख्यालय में सदस्यता ग्रहण की। रिजवी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नीयत व नीतियों की सराहना की। 

उप्र विधानसभा उपचुनाव 2019: CM योगी का जलवा कायम- आधी से ज्यादा सीटों पर BJP को बढ़त

बता दें कि अम्मार रिजवी उत्तर प्रदेश (uttar pradesh) में कांग्रेस का एक बड़ा चेहरा माने जाते थे। वे कांग्रेज के दिग्गज नेता तो थे ही, इसके अलावा प्रदेश में कार्यवाहक मुख्यमंत्री भी रह चुके है। बीजेपी की नीतियों से प्रभावित रिजवी ने कांग्रेस के संगठन के सभी पदों से इस्तीफा दे खुद को कांग्रेस से पूर्णत: अलग कर लिया है। 

'हरियाणा-महाराष्ट्र में जीत के साथ ही दिल्ली-झारखंड विधानसभा चुनावों में भी होगी BJP की जीत'

दरअसल उन्होंने एक वाक्या को याद करते हुए बताया कि जब वह हज के लिए गए थे, तब सऊदी अरब (Saudi Arabia) में लोगों ने प्रधानमंत्री मोदी की कार्यशैली की जमकर तारीफ की जिससे प्रभावित होकर उन्होंने ये फैसला लिया है।  

भारत ने एक बार फिर Ease of Doing business की रैंकिंग में मारी छलांग

उन्होंने कहा, 'अल्पसंख्यकों के प्रति बीजेपी को लेकर एक प्रकार की गलतफहमी और भ्रम का माहौल तैयार करने का काम किया जा रहा है। हमें बीजेपी को लेकर इस प्रकार के भ्रम को दूर करना है। 'बता दें कि बीते लोकसभा चुनाव में उनके ऑल इंडिया माइनॉरिटी फोरम फॉर डेमोक्रेसी ने चुनाव में पूरे दम-खम से राजनाथ सिंह का साथ दिया था। 

comments

.
.
.
.
.