Friday, Sep 29, 2023
-->
uttar pradesh firozabad bangles lost shine amid corona virus covid 19 business

कोरोना के कोहराम में गुम हो गई फिरोजाबाद की चूड़ियों की खनक

  • Updated on 3/21/2020

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। कोरोना वायरस (Corona virus) के कोहराम में फिरोजाबाद की चूडिय़ों (Firozabad Bangles) की खनक गुम हो गई है। यहां कांच चूड़ी कारोबार पूरी तरह से चरमरा गया है। बाहर से व्यापारी न यहां आ रहे हैं और न ही यहां के व्यापारी बाहर जा रहे हैं। यह समय चूड़ी के लिए लगन का सबसे बड़ा सीजन माना जाता है।

मुकेश अंबानी की दौलत को भी निगलता जा रहा है कोरोना वायरस!

500 करोड़ का कारोबार प्रभावित
चूड़ी उत्पादन से लेकर बिक्री तक का चक्र कोरोना के कारण टूट गया है। बाहर के बाजारों से आर्डर नहीं मिल रहे हैं। चूड़ी कारोबारियों के अनुसार लगन के सीजन पर करीब 500 करोड़ का कारोबार हो जाता है। कोरोना वायरस के कारण इस बार चूड़ी कारोबार प्रभावित हुआ है।

CoronaVirus : अस्थायी कर्मचारियों को भी पूरा वेतन देगा Tata Group

कारोबारियों में मायूसी
फिरोजाबाद यानी सुहाग नगरी में बनने वाली कांच की चूडिय़ां पूरे देश में पहनी जाती हैं। होली के बाद चैत्र नवरात्र से मई माह तक पूरे देश में चूडिय़ों की बम्पर सेल होती है। चूंकि होली के बाद बड़े-बड़े मेले आदि लगते हैं इसलिए चूड़ी बाजार में इस सीजन को लगन का सीजन कहा जाता है। इस सीजन में चूडिय़ों की सबसे अधिक मांग उत्तर प्रदेश के सभी शहरों के अलावा बिहार, मध्य प्रदेश और महाराष्ट्र से होती है। कारोबारियों में इस मंदी के कारण मायूसी छाई हुई है।

कोरोना वायरस को लेकर बीमा कंपनियां एक्टिव, स्टारहेल्थ लाई स्पेशल बीमा

कोरोना के कारण व्यापार थमा
चूड़ी व्यापारी नीरज जैन ने कहा कि होली के बाद से ही पूरे देश से ऑर्डर मिलने शुरू हो जाते हैं। इस बार कोरोना के कारण व्यापार थम गया है। बाजार में सन्नाटा है, जबकि इस सीजन में फुरसत नहीं मिलती थी। चूड़ी व्यापारी उमेश उपाध्याय ने बताया कि चूड़ी व्यापार के लिए होली के बाद सबसे बड़ा सीजन शुरू होता है। बाहर के व्यापारी ऑर्डर नहीं दे रहे हैं। व्यापारियों का कहना है कि कोरोना के कारण मेले आदि सब बंद हैं। चूड़ी बिकेगी कहां।

कोरोना अब और हुआ क्रूर: देश में Covid-19 संक्रमितों की संख्या 250 के पार

उत्पादन पर भी सीधा असर
चूड़ी कारखाना संचालक संजय कुमार घंटू ने बताया कि जब बाजार से चूड़ी की डिमांड नहीं निकल रही तब उत्पादन पर भी सीधा असर है। ऑर्डर न होने के कारण उत्पादन भी कम किया जा रहा है। पॉट फर्नेश के यहां 100 से अधिक चूड़ी कारखाने हैं। टैंक फर्नेश के करीब 12 कारखाने हैं। सभी में उत्पादन की रफ्तार कम है।

कोरोना वायरस: दुनियाभर में सत्ता के गलियारों में भी घूम रहा Covid 19

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।

comments

.
.
.
.
.