Saturday, Sep 23, 2023
-->
uttar pradesh: lawyers call off strike after talks with chief secretary

पुलिस लाठीचार्ज के खिलाफ सड़क पर उतरे यूपी के वकीलों ने वापस ली हड़ताल

  • Updated on 9/15/2023

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। हापुड़ में अधिवक्ताओं पर पुलिस की लाठीचार्ज की घटना के बाद से पूरे उत्तर प्रदेश में पिछले 15 दिनों से हड़ताल कर रहे अधिवक्ताओं की शीर्ष संस्था राज्य विधिज्ञ परिषद ने उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव के साथ बृहस्पतिवार रात सफल वार्ता के बाद हड़ताल वापस लेने का निर्णय किया। राज्य विधिज्ञ परिषद (बार काउंसिल) उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष शिव किशोर गौड़ ने बताया, ‘‘मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र के साथ वार्ता बहुत सकारात्मक रही।

आंदोलन के दौरान प्रदेशभर में अधिवक्ताओं के खिलाफ जो मुकदमे दर्ज हुए, उन्हें समाप्त किए जाएंगे।” उन्होंने बताया, “एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट को लेकर एक समिति बनाई गई है जिसमें बार काउंसिल से भी एक प्रतिनिधि रहेंगे और एक समय सीमा के भीतर इस अधिनियम संबंधी प्रस्ताव पारित किया जाएगा।'' गौड़ ने बताया, “दोषी पुलिस अधिकारियों के निलंबन और आला पुलिस अधिकारियों के तबादले की मांग सरकार ने मान ली है। हमारी मांगे मान लिए जाने पर हम हड़ताल वापस ले रहे हैं।”

इस बीच, हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के अध्यक्ष अशोक कुमार सिंह ने बार काउंसिल के हड़ताल वापस लेने के निर्णय से अनभिज्ञता जताते हुए कहा, “हमने शुक्रवार को हड़ताल पर रहने का आह्वान किया है। बार काउंसिल के निर्णय पर कल सुबह चर्चा कर हम कोई निर्णय करेंगे।” उल्लेखनीय है कि हापुड़ में 29 अगस्त को अधिवक्ताओं पर लाठीचार्ज की घटना के अगले दिन यानी 30 अगस्त से प्रदेशभर में अधिवक्ता न्यायिक कार्य से विरत रहे हैं। वहीं हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के अधिवक्ता भी न्यायिक कार्य से विरत रहे। 

इलाहाबाद हाईकोर्ट बार एसोसिएशन की भी हड़ताल खत्म 
उत्तर प्रदेश विधिज्ञ परिषद के बाद इलाहाबाद हाईकोर्ट बार एसोसिएशन ने भी पिछले एक पखवाड़े से जारी वकीलों की हड़ताल शुक्रवार को समाप्त करने का फैसला किया। एसोसिएशन के अध्यक्ष अशोक कुमार सिंह ने ‘पीटीआई भाषा' को बताया कि शुक्रवार सुबह उनकी अध्यक्षता में बैठक हुई जिसमें न्यायिक कार्य नहीं करने का निर्णय सर्वसम्मति से वापस ले लिया गया। उन्होंने कहा कि हड़ताल वापस लिए जाने के साथ ही वकीलों ने न्यायिक कार्य करने के लिए इलाहाबाद उच्च न्यायालय जाना शुरू कर दिया है। 

राज्य विधिज्ञ परिषद (बार काउंसिल) ने बृहस्पतिवार को लखनऊ में प्रदेश के मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्रा के साथ वार्ता के बाद राज्यभर में वकीलों की हड़ताल वापस लेने की देर रात घोषणा की थी। प्रदेश की जनपद अदालतों और इलाहाबाद उच्च न्यायालय में शुक्रवार से न्यायिक कार्य बहाल हो गया। उल्लेखनीय है कि 29 अगस्त को हापुड़ में वकीलों पर पुलिस के लाठीचार्ज करने के अगले दिन यानी 30 अगस्त से इलाहाबाद उच्च न्यायालय और प्रदेश की जनपद अदालतों के अधिवक्ता हड़ताल पर थे। 
 

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।

comments

.
.
.
.
.