Thursday, Jun 08, 2023
-->
uttar pradesh police reached gujarat''''s sabarmati jail to take atiq ahmed to prayagraj

अतीक अहमद को प्रयागराज ले जाने के लिए गुजरात की साबरमती जेल पहुंची UP पुलिस

  • Updated on 3/26/2023

नई दिल्ली/ टीम डिजिटल। उत्तर प्रदेश पुलिस की एक टीम माफिया एवं नेता अतीक अहमद को प्रयागराज ले जाने के लिए रविवार को गुजरात के अहमदाबाद स्थित साबरमती केंद्रीय जेल पहुंची। अतीक इस जेल में जून 2019 से बंद है। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि अतीक को एक अदालत के समक्ष पेश किया जाएगा, जो 28 मार्च को एक अपहरण मामले में आदेश पारित करने वाली है, जिसमें वह आरोपी है।

केंद्रीय जांच एजेंसियों के ‘दुरुपयोग' के खिलाफ विपक्षी दलों की याचिका पर सुनवाई करेगा सुप्रीम कोर्ट

पुलिस अधीक्षक (साबरमती जेल) जे.एस. चावड़ा ने कहा, ‘‘उत्तर प्रदेश पुलिस की टीम अतीक अहमद को प्रयागराज ले जाने के लिए साबरमती केंद्रीय जेल पहुंची है, जहां उसे एक अदालत में पेश किया जाएगा। इस संबंध में आपैचारिकताएं जारी हैं।'' वहीं, प्रयागराज के पुलिस आयुक्त रमित शर्मा ने कहा कि प्रयागराज पुलिस की एक टीम को अतीक अहमद को लाने के लिए भेजा गया है, जिसे दी गई तारीख पर अदालत में पेश करना है।

राहुल को लेकर प्रियंका गांधी ने पीएम पर दागा सवाल- नरेन्द्र मोदी जी आपके...

शर्मा ने कहा, ‘‘प्रक्रिया के तहत, सभी अभियुक्तों को फैसले की तारीख पर अदालत के समक्ष पेश किया जाना है और फिर उन्हें संबंधित जेलों में वापस भेज दिया जाना है। माफिया अतीक अहमद को लाने के लिए पुलिस की एक टीम को साबरमती जेल भेजा गया है, क्योंकि उसे तय तारीख पर अदालत में पेश करना है।''

अहमद 2005 में तत्कालीन बसपा विधायक राजू पाल की हत्या के मामले में मुख्य आरोपी है। उसके खिलाफ उमेश पाल की हत्या के मामले में हाल ही में मामला दर्ज किया गया था। उमेश पाल, राजू पाल की हत्या का मुख्य गवाह था। 24 फरवरी को उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में उसकी गोली मारकर हत्या कर दी गई थी।

मोदी के नेतृत्व में देश को बर्बाद करने की कोशिश की जा रही है: केजरीवाल

 

comments

.
.
.
.
.