Saturday, Jun 03, 2023
-->
uttarakhand bjp leader lakhi ram joshi suspended from party letter to pm modi rkdsnt

उत्तराखंड: लाखी राम जोशी भाजपा से निलंबित, CM के खिलाफ पीएम को लिखा था खत

  • Updated on 11/13/2020

नई दिल्ली/ टीम डिजिटल। उत्तराखंड के पूर्व मंत्री लाखी राम जोशी को कथित रूप से मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखने पर शुक्रवार को भाजपा से निलंबित कर दिया गया।

प्रदेश भाजपा के उपाध्यक्ष डॉ. देवेंद्र भसीन ने यहां बताया कि जोशी द्वारा लिखे गए एक पत्र के संबंध में उनके खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई करते हुए उन्हें पार्टी से निलंबित कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि जोशी को इस संबंध में एक नोटिस देकर सात दिन में उत्तर देने के लिए भी कहा गया है। 

बिहार समेत उपचुनावों के परिणाम कांग्रेस के लिए सबक

उन्होंने कहा कि उत्तर न मिलने अथवा उनका जवाब संतोषजनक न पाए जाने पर उन्हें पार्टी से निकाला भी जा सकता है। इस संबंध में प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत ने कहा कि पार्टी में अनुशासन सबसे महत्वपूर्ण विषयों में से एक है और किसी भी कार्यकर्ता को अनुशासनहीनता के मामले में कोई रियायत नहीं दी जा सकती चाहे वह कितना भी बड़ा क्यों न हो।  

AAP सांसद का कांग्रेस पर तंज- “हाथ के पंजे में कमल का फूल”

भगत ने कहा कि यदि किसी के मन में कोई बात है तो वह सीधा उनसे कह सकता है और वह उसे उचित स्तर पर ले जाएंगे लेकिन अनुशासनहीनता किसी भी स्थिति में स्वीकार नहीं की जा सकती। 

वाम दलों ने बिहार में मतगणना के आखिरी चरणों में अनियिमतता का अरोप लगाया 

 

 

 

यहां पढ़ें कोरोना से जुड़ी महत्वपूर्ण खबरें...

 

 

 


 

comments

.
.
.
.
.