नई दिल्ली/टीम डिजिटल। चमोली (Chamoli) में आपदा के बाद से लगातार राहत और बचाव कार्य जारी है। आज यानी रविवार को अब तक 12 शव बरामद कर लिए गए हैं, जिनमें से दो की शिनाख्त भी हो चुकी है। वहीं रेणी गांव से भी आज शव बरामद किए गए हैं। चमोली जिले में डिप्टी कमांडेंट एनडीआरएफ आदित्य प्रताप सिंह ने इस बात की जानकारी दी है।
उत्तराखंड में एनटीपीसी की तपोवन विष्णुगढ़ जल विद्युत परियोजना की गाद से भरी सुरंग के अंदर फंसे लोगों के संभावित स्थान तक पहुंचाने के लिए एक सहायक सुरंग में सुराख किया गया।
Uttarakhand | Two bodies have been recovered from the tunnel today. Search and rescue operations at Tapovan in Chamoli have been intensified following the recovery of the two bodies: Chamoli District Magistrate Swati Bhadoria pic.twitter.com/MyieTrULyn — ANI (@ANI) February 14, 2021
Uttarakhand | Two bodies have been recovered from the tunnel today. Search and rescue operations at Tapovan in Chamoli have been intensified following the recovery of the two bodies: Chamoli District Magistrate Swati Bhadoria pic.twitter.com/MyieTrULyn
इस सुराग को बचाव टीमों ने शनिवार को और चौड़ा करना शुरू कर दिया, पिछले रविवार को अचानक आई बाढ़ के बाद वहां 30 से अधिक लोगों के फंसे होने की आशंका है।
उत्तराखंडः चमोली त्रासदी पर बोले CM रावत- हालात को लेकर सावधान रहने की जरूरत
130 मीटर तक हो चुकी है सुरंग की खुदाई उत्तराखंड डीजीपी अशोक कुमार का कहना है कि सुरंग से आज सुबह मिले दो शवों बरामद किए गए है। रात भर की खुदाई में ज्यादातर मलबा निकला है। टीमें 130 मीटर तक पहुंच गई हैं और जल्द ही अगली सुरंग तक पहुंचने के लिए प्रक्रिया को तेज करने की कोशिश की जा रही है। उत्तराखंड सरकार ने जानकार दी है कि अब तक 50 शव बरामद किए जा चुके हैं।
तीन रणनीतियों पर हो रहा बचाव कार्य परियोजना के महाप्रबंधक आरपी अहिरवाल ने कहा है कि हम सुरंग में फंसे हुए लोगों तक पहुंचने के लिए तीन रणनीति पर काम कर रहे हैं। कल किए गए सुराख को 1 फुट चौड़ा किया जा रहा है, ताकि बाद में भरी सुरंग के अंदर उस स्थान तक कैमरा और एक पाई पहुंच सके जहां लोगों के फंसे होने की आशंका है। उन्होंने कहा कि 1 फुट परिधि वाला सुराख एक कैमरा एवं पाई भेजने और फंसे हुए लोगों के स्थान का पता लगाने में मदद करेगा। सुरंग के अंदर जमा पानी को इस पाइप के जरिए बाहर निकाला जाएगा।
उन्होंने कहा कि दो अन्य रणनीति के तहत एनटीपीसी बैराज की गाद वाली बेसिन को साफ किया जा रहा है, जिसकी गाद लगातार सुरंग में जा रही है। साथ ही धौली गंगा की धारा को फिर से दायीं और मोड़ा जा रहा है, जो कि अचानक आई बाढ़ के चलते बायींम ओर मुड़ गई थी और जिससे गाद हटाने के कार्य में बाधा आ रही है।
अहिरवाल ने फंसे हुए लोगों की जान बचाने को प्राथमिकता बताते हुए कहा कि एनटीपीसी ने अपने 100 से अधिक वैज्ञानिकों को इस कार्य में लगाया है। यह पूछे जाने पर कि सुरंग के अंदर फंसे लोगों के संभावित स्थान तक बचाव कर्मियों को भी सुराग के जरिए भेजने की कोशिश की जा सकती है? महाप्रबंधक ने कहा कि इस सुराख को और अधिक चौड़ा करने की जरूरत होगी और जरूरत पड़ने पर ऐसा किया जाएगा।
उत्तराखंड आपदा : धौलीगंगा में पानी बढ़ने से बचाव कार्य मे अस्थाई बाधा
11 शवों की हो चुकी पहचान उन्होंने कहा कि बचाव अभियान के लिए जरूरी सभी संसाधन और यांत्रिक उपकरण परियोजना स्थल पर उपलब्ध है। हालांकि उन्होंने सुरंग के अंदर की परिस्थितियों का जिक्र करते हुए कहा हम एक समय पर कुछ मशीनों के जरिए एक ही कार्य कर सकते हैं। इसको तैयार रखना होगा, क्योंकि हमारी रणनीति 24 घंटे अभियान जारी रखने की है। डीआईजी नीलेश आनंद भारने ने कहा कि मृतकों में 11 की पहचान की जा चुकी है। आपदा से प्रभावित इलाकों से शवों के 18 हिस्से भी बरामद किए गए हैं, जिनमें से 10 के डीएनए नमूने लेने के बाद उनकी अंत्येष्टि कर दी गई।
यहां पढ़ें अन्य बड़ी खबरें...
Video: रत्ना पाठक ने लगाई एक्टर्स की क्लास, कहा- 'Flight पर करते हैं...
Video: टूट गई 'बिग बॉस 16' की मंडली, MC Stan-अब्दू रोजिक के बीच हुई...
लंदन की सड़कों पर थिरकीं Alaya और मानुषी छिल्लर, करण जौहर ने किया...
राहुल गांधी माफी मांग लें तो संसद में गतिरोध खत्म हो सकता है: हरदीप...
कृति सेनन ने करवाई Surgery? सोशल मीडिया पर वायरल हुई तस्वीरें
OROP बकाये के भुगतान पर SC का केंद्र सरकार को अहम निर्देश, कही ये बात
International Day of Happiness पर जानें सेहत और खुशी के बीच का खास...
आदित्य रॉय कपूर संग स्पॉट हुईं Vidya Balan, लोगों को पसंद आया...
पंजाबः अमृतपाल के चाचा और चालक का सरेंडर, इंटरनेट पर मंगलवार तक रोक
डिलीवरी राइडर्स के लिए कपिल शर्मा ने रखी 'ज्विगाटो' की खास...