Thursday, Mar 30, 2023
-->
uttarakhand election result: bjp has majority in trends, ahead in 50 seats

Uttarakhand Election Result: रुझानों में BJP को बहुमत, 50 सीटों पर आगे

  • Updated on 3/10/2022

नई दिल्ली/ टीम डिजिटल। उत्तराखंड की सभी 70 विधानसभा सीटों पर मतगणना जारी है। देहरादून के एसएसपी जनमेजय खंडूरी ने कहा कि अभी पोस्टल बैलेट की गिनती की जा रही है। मिल रही शुरूआती रुझानों में भाजपा को स्पष्ट बहुमत मिल गया है। मिली जानकारी के अनुसार बीजेपी 50, कांग्रेस 20 सीटों पर आगे चल रही है। 

यहां करीब 550 पुलिसकर्मी तैनात हैं। मतगणना केंद्रों के अंदर मोबाइल फोन का उपयोग प्रतिबंधित है। अनुमति लेकर ही हो सकती है विजय रैलियां। वहीं इस खबर में हम आपको उत्तराखंड विधानसभा चुनाव के नतीजों से जुड़ी पल-पल की ताजा और सटीक जानकारी उपलब्ध करवा रहे हैं।

Live Updates:

उत्तराखंड के रुझानों में भी बीजेपी को बहुमत मिला

बीजेपी 50, कांग्रेस 20 सीटों पर आगे 

वर्ष 2017 के चुनावों से कम रहा मतदान प्रतिशत  
राज्य की पांचवीं विधानसभा के गठन के लिए गत 14 फरवरी को 11,697 मतदेय स्थलों पर हुए मतदान के बाद, इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) में बंद कुल 632 प्रत्याशियों के भाग्य का पिटारा कल खुल जाएगा। इस बार राज्य में कुल 81 लाख, 72 हजार, 173 मतदाताओं में से 65.37 फीसदी ने ही मतदान किया, जो वर्ष 2017 के चुनावों से थोड़ा कम रहा है। वर्ष 2017 में मतदान प्रतिशत 65.56 रहा था। अभी इसमें पोस्टल बैलेट का आंकड़ा जुड़ेगा तो मतदान प्रतिशत में कुछ बढ़ोतरी दर्ज की जाएगी। 


अपने भाग्य का फैसला सुनने को व्याकुल हैं नेता 
इन कुल 632 प्रत्याशियों में से मात्र 70 भाग्यशाली राजनीतिज्ञों के नाम आज सुबह 8 बजे ईवीएम खुलने के लगभग 3 घंटे बाद सामने आने लगेंगे। इनमें निवर्तमान मुख्यमंत्री और भाजपा प्रत्याशी पुष्कर सिंह धामी, पार्टी अध्यक्ष मदन कौशिक, विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल सहित सभी मंत्रिमंडल सदस्यों के अलावा, कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव और पूर्व में मुख्यमंत्री रहे हरीश रावत, प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल सहित अनेक पूर्व मंत्री और दर्जा प्राप्त मंत्री भी अपने भाग्य का फैसला सुनने को व्याकुल हैं। 

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।

comments

.
.
.
.
.