देहरादून/ब्यूरो। उत्तराखण्ड की नवनियुक्त राज्यपाल बेबी रानी मौर्य ने रविवार को राजभवन में राज्यपाल पद की शपथ ग्रहण की। राजभवन में आयोजित एक सादे समारोह में उत्तराखण्ड के प्रभारी मुख्य न्यायाधीश जस्टिस राजीव शर्मा ने उनको पद की शपथ दिलाई। शपथ ग्रहण के पश्चात राज्यपाल बेबी रानी मौर्य ने सेना की 21 मद्रास रेजीमेंट द्वारा दिए गए सम्मान गार्ड का निरीक्षण किया।
कार्यक्रम का संचालन मुख्य सचिव उत्पल कुमार सिंह ने किया। इससे पहले मुख्य सचिव ने भारत के राष्ट्रपति द्वारा जारी अधिपत्र पढ़कर सुनाया जिसके अनुसार बेबी रानी मौर्य को उत्तराखण्ड का राज्यपाल नियुक्त किया गया है। शपथ ग्रहण के बाद मीडिया से अनौपचारिक वार्ता करते हुए राज्यपाल बेबी रानी मौर्य ने अपनी प्राथमिकताएं बताई। उन्होंने कहा कि यह मेरे लिए गौरव का विषय है कि मुझे देवभूमि उत्तराखण्ड की सेवा करने का अवसर मिला है।
उत्तराखंड: 72 घंटे से चेतावनी रेखा को पार कर रही गंगा
संवैधानिक दायित्वों एवं मर्यादाओं का पालन करते हुए उत्तराखण्ड के सर्वांगीण विकास में योगदान करना मेरी सबसे पहली प्राथमिकता है। राज्य में एक लोकप्रिय चुनी हुई सरकार है। अपने संवैधानिक दायित्वों को निभाते हुए सरकार को सकारात्मक सहयोग प्रदान करना मेरी प्राथमिकताओं में से एक है। विकास के नये आयाम बनाते हुए उत्तराखण्ड देश के शीर्षस्थ राज्यों में से एक बने, यही मेरी प्राथमिकता है। महिला सशक्तिकरण, बालिका शिक्षा, स्वच्छता अभियान से जुड़ी योजनाओं को और मजबूती दी जाएगी।
उच्च शिक्षा के क्षेत्र में क्वालिटी एजुकेशन और रिसर्च को प्रोत्साहित किया जायेगा। उत्तराखण्ड अपनी स्कूली शिक्षा के लिए देश-विदेश में विख्यात है। यहां की उच्च शिक्षा भी उतनी ही प्रसिद्ध हो, यह जरूरी है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने ‘न्यू इंडिया’ का संकल्प लिया है। इसके लिए हमें ‘न्यू उत्तराखण्ड’ बनाना होगा जो देश की तरक्की में अपना शत-प्रतिशत योगदान दे’।
लक्सर में टूटा तटबंध, गांवों में अलर्ट, मंडराया बाढ़ का खतरा
इस अवसर पर प्रदेश के मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत सहित अन्य गणमान्य अतिथि और वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे। इससे पूर्व जौलीग्रांट एयरपोर्ट पहुंचने पर कैबिनेट मंत्री मदन कौशिक, गढ़वाल कमिश्नर शैलेश बगोली एवं डी.आई.जी अजय रौतेला ने नवनियुक्त राज्यपाल बेबी रानी मौर्य का स्वागत किया। जी.टी.सी हैलीपैड पहुंचने पर मुख्य सचिव उत्पल कुमार सिंह, डी.जी.पी अनिल कुमार रतूडी एवं एस.एस.पी निवेदिता कुकरेती ने नवनियुक्त राज्यपाल का स्वागत किया।
Mrs Undercover का धांसू ट्रेलर हुआ रिलीज, एक्शन मोड में दिखीं राधिका...
Maidaan का धामकेदार टीजर रिलीज, फुटबाल कोच के रोल में दिखे Ajay Devgn
Bholaa के लिए अजय देवगन ने StarCast को दी इतनी मोटी रकम, तब्बू ने लिए...
सलमान खान के खिलाफ पत्रकार से मारपीट की शिकायत को Bombay HC ने किया...
Box Office पर बरकरार है Tu Jhoothi Main Makkaar की कमाई, 200 करोड़ के...
Bholaa Review: मास्टरपीस है अजय देवगन की 'Bholaa', तब्बू और दीपक...
पोस्टमार्टम रिपोर्ट में सामने आई आकांक्षा दुबे की मौत की वजह, समर...
Ponniyin Selvan 2 का धमाकेदार ट्रेलर रिलीज, सिंहासन के लिए फिर...
रामनवमी के शुभ अवसर पर लॉन्च हुआ Prabhas-Kriti की फिल्म 'आदिपुरुष'...
जिस क्षण नेता राजनीति में धर्म का उपयोग बंद कर देंगे, नफरती भाषण...