Monday, Dec 04, 2023
-->
Uttarakhand gets two more investors worth Rs 4800 crore in London

उत्तराखंड को लंदन में 4800 करोड़ के दो और निवेशक मिले ​​​​​​​

  • Updated on 9/28/2023

देहरादून/ब्यूरो। दिसम्बर में उत्तराखंड में प्रस्तावित ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में विदेशी निवेशक अच्छी रुचि दिखा रहे हैं। ब्रिटेन के दो औद्योगिक घरानों ने तीन एमओयू साइन किए हैं। उत्तराखंड में विदेशी निवेश आकर्षित करने को ब्रिटेन पहुंचे मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और उनकी टीम ने बीते दो दिनों में विभिन्न औद्योगिक समूहों के साथ करीब 6800 करोड़ का करार किया है। जिसमें बुधवार को 4800 करोड़ के तीन एमओयू हुए।

जिन दो उद्योपगतियों ने तीन एमओयू साइन किए उसमें एक हैं कयान जेट। इसने उत्तराखण्ड में स्कीइंग रिसॉर्ट विकसित करने के लिए 2100 करोड़ एवं केबल कार प्रोजेक्ट के लिए 1700 करोड़ का इनवेस्टमेंट एमओयू साइन किया। कयान जेट द्वारा द्वारा औली, दयारा बुग्याल और मुन्स्यारी में स्कींग रिसार्ट प्रोजेक्ट्स विकसित करने को लेकर सहमति बनी।

इसी तरह उषा ब्रेको के साथ 1000 करोड़ रुपए के इनवेस्टमेंट के एमओयू साइन किए गये। रोपवे के क्षेत्र में अग्रणी उषा ब्रेको लिमिटेड हरिद्वार और अन्य जनपदों में रोपवे विकसित करेगा। इसके पहले मंगलवार को रोपबे के क्षेत्र में कार्यरत फ्रेंच कंपनी पोमा के साथ 2000 करोड़ रुपये का एमओयू हुआ था।

लंदन में रोड शो, टीम के साथ संसद भवन पहुंचे सीएम
लंदन प्रवास के तीसरे दिन सीएम पुष्कर सिंह धामी ने शिक्षा, पर्यटन, आईटी और स्वास्थ्य क्षेत्र से जुड़े 80 औद्योगिक घरानों के साथ निवेश को लेकर बातचीत की। इस बाबत हुए रोड शो और बैठक में उद्योगपतियों को उत्तराखंड में निवेश के लिए आमंत्रित किया। मुख्यमंत्री और उनकी टीम ने इंडिया हाउस और पार्लियामेंट हाउस का भी दौरा किया और ब्रिटेन के सांसदों के साथ विभिन्न मुद्दों पर वार्ता की।

सोमवार की रात लंदन पहुंचे सीएम ने बुधवार को लंदन के प्रसिद्ध औद्योगिक घरानों के साथ आयोजित बैठक में भाग लिया। बैठक में शामिल भारतीय उच्चायुक्त विक्रम दोरईस्वामी ने उत्तराखंड सरकार की विभिन्न नीतियों और सकारात्मक विजन की सराहना की।

comments

.
.
.
.
.