Thursday, Mar 30, 2023
-->
uttarakhand governor baby rani maurya infected with coronavirus self isolate pragnt

उत्तराखंड की राज्यपाल बेबी रानी मौर्य कोरोना पॉजिटिव, राजभवन में सेल्फ आइसोलेट

  • Updated on 11/23/2020

देहरादून/ब्यूरो। देश भर में कोरोना वायरस (Coronavirus) का संक्रमण तेजी से अपना कहर बरपा रहा है। ऐसे में आए दिन कई बड़ी हस्तियां इस खतरनाक वायरस की चपेट में आ रही है। इस बीच खबर है कि उत्तराखंड (Uttarakhand) की राज्यपाल बेबी रानी मौर्य (Baby Rani Maurya) के कोरोना से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। यह जानकारी राज्यपाल ने स्वयं सोशल मीडिया पर साझा की और बताया कि उन्हें इस बीमारी के लक्षण नहीं हैं और न ही उन्हें कोई परेशानी है।

उत्तर भारत के अधिकतर हिस्सों में पारा गिरा, दिल्ली में 2003 के बाद नवंबर सबसे सर्द- IMD

राजभवन में सेल्फ-आइसोलेट
उन्होंने ट्वीट कर कहा, 'डाक्टर्स की निगरानी में मैंने स्वयं को आइसोलेट कर लिया है।' राज्यपाल ने हाल में उनके संपर्क में आए लोगों से सावधानी बरतने और अपनी जांच करवाने का आग्रह भी किया है। कल शनिवार को महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने उनसे राजभवन में मुलाकात की थी।

उमर खालिद और शरजील इमाम के खिलाफ दिल्ली पुलिस ने दायर किया आरोप पत्र

राज्यपाल सचिवालय सामान्य रूप से करेगा काम
इस बीच यहां राजभवन से जारी एक विज्ञप्ति में बताया गया है कि राज्यपाल एक सप्ताह के अवकाश पर आगरा गयी थीं जहां से वह शुक्रवार की शाम को राजभवन लौटी थीं। चूंकि शनिवार और रविवार अवकाश था और राजनिवास और राज्यपाल सचिवालय के परिसर काफी दूर और अलग हैं इसलिए उनका किसी अधिकारी या कर्मचारी से कोई संपर्क नहीं हुआ है और इसलिए राज्यपाल सचिवालय सामान्य रूप से कार्य करेगा।

कोरोना कहर- दिल्ली के दो बाजार 30 नवंबर तक बंद

उत्तराखंड में कोरोना की स्थिति
उत्तराखंड में रविवार को 466 नए मरीजों में कोविड-19 बीमारी की पुष्टि हुई जबकि नौ अन्य मरीजों ने कोरोना वायरस के संक्रमण की वजह से दम तोड़ दिया । यहां प्रदेश के स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी बुलेटिन के अनुसार, 466 नए मरीजों के मिलने के साथ ही प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या बढ़कर 71,256 हो गयी है। बुलेटिन के मुताबिक ताजा मामलों में से सर्वाधिक 181 संक्रमित देहरादून जिले में मिले जबकि पौड़ी गढ़वाल में 65, हरिद्वार में 53 और नैनीताल में 40 मरीज सामने आए।

कपिल सिब्बल के बाद अब गुलाम नबी आजाद ने भी उठाया सवाल

राज्य में 1,155 लोगों ने गंवाई जान
बुलेटिन के मुताबिक रविवार को प्रदेश में नौ और कोविड-19 मरीजों ने दम तोड़ दिया जिन्हें मिलाकर अबतक राज्य में 1,155 लोगों की जान इस महामारी में जा चुकी है। स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि प्रदेश में रविवार को 251 और मरीज उपचार के बाद स्वस्थ हो गए जिन्हें मिलाकर अब तक कुल 65,102 मरीज उपचार के बाद स्वस्थ हो चुके हैं जबकि उपचाराधीन मरीजों की संख्या 4368 है। प्रदेश में सामने आए कोविड-19 के 631 मरीज दूसरे स्थानों पर पलायन कर चुके हैं।

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।

comments

.
.
.
.
.