Monday, May 29, 2023
-->
Uttarpradesh cabinate minister Sidharth Nath Singh report Corona positive SOBHNT

UP के कैबिनेट मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह की कोरोना रिपोर्ट आई पॉजिटिव, खुद को किया आइसोलेट

  • Updated on 8/27/2020

नई दिल्ली/ टीम डिजिटल।  उत्तरप्रदेश (Uttarpradesh) सरकार के वरिष्ठ नेता सिद्धार्थनाथ सिंह (Sidharth Nath Singh) की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इस बात की जानकारी स्वयं मंत्री ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर ट्वीट करके दी है। मंत्री ने ट्वीट करके कहा है कि शुरुआती लक्षण दिखने के बाद मैने आज कोरोन जांच कराई है। जिसमें मेरी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। 

उन्होंने कहा है कि डॉक्टरों की सलाह के बाद मैने खुद को आइसोलेट (Isolate) कर लिया है। वह कहते हैं कि मेरा आप लोगों से अनुरोध है कि जो भी लोग मेरे संपर्क में आए हैं। वह अपना कोरोना जांच करा लें। 

सुप्रीम कोर्ट ने मुहर्रम जुलूस निकालने की याचिका को किया खारिज, कहा- इजाजत दी तो फैलेगी अराजकता 
 


योगी ने प्रयास जारी रखने की कही बात
इससे पहले उत्तर प्रदेश (Uttarpradesh) के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi adityanath) ने कोरोना वायरस संक्रमण की चेन को तोडने के सभी प्रयास जारी रखने के निर्देश देते हुए बृहस्पतिवार को कहा कि लखनऊ, कानपुर नगर, गोरखपुर और शाहजहांपुर जिलों में विशेष सतर्कता बरतने की आवश्यकता है ।    

केंद्रीय मंत्री कृष्ण पाल गुर्जर पाए गए कोरोना पॉजिटिव, ट्वीट कर दी जानकारी  

कोरोना के खिलाफ सभी प्रयास जारी रखे जाएं
योगी ने यहां अपने सरकारी आवास पर एक उच्चस्तरीय बैठक में अनलॉक (Unlock) व्यवस्था की समीक्षा के दौरान मेडिकल जांच के कार्य को पूरी गति से संचालित करने के निर्देश देते हुए कहा कि कोरोना वायरस संक्रमण की चेन को तोडने के सभी प्रयास जारी रखे जाएं। इस कार्य में जांच के साथ-साथ निगरानी, संक्रमितों के संपर्कों का पता लगाना तथा घर-घर सर्वे की भी महत्वपूर्ण भूमिका है। इसके मददेनजर इन कार्यों को भी पूरी तेजी से संचालित किया जाए।  



यहां पढ़ें अन्य महत्वपूर्ण खबरें-

 

comments

.
.
.
.
.