नई दिल्ली/ टीम डिजिटल। देश में कोरोना (Coronavirus) का दूसरा लहर कहर बरपा रहा है। हर दिन संक्रमितो की संख्या में लगातार बृद्धि दर्ज की जा रही है। इसी बीच देश में कोरोना वैक्सीनेशन (Corona Vaccination) का काम भी तेजी से जारी है। वहीं कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के बीच देश में टीके को लेकर हंगामा बढ़ता ही जा रहा है। अब महाराष्ट्र के अलावा दिल्ली समेत दूसरे राज्यों ने भी टीके की खुराक न मिलने पर टीकाकरण रोकने की चेतावनी दे दी है। हाल ही में ओडिशा, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश और दिल्ली ने पर्याप्त मात्रा में टीका नहीं मिलने का आरोप लगाया है।
एक दिन में रिकॉर्ड 83437 टीकाकरण वहीं दिल्ली में वीरवार को शाम 6 बजे तक रिकॉर्ड 83437 लोगों ने कोरोना का टीका लगवाया। इसमें 45 से 59 वर्ष के 47382 लोगों को वैक्सीन की पहली डोज लगाई गई। जबकि 60 वर्ष से अधिक उम्र के 23800 बुजुर्गों को वैक्सीन का पहला टीका लगाया गया। इसके अलावा 595 फ्रंट लाइन और 490 हेल्थ केयर वर्करों ने पहला टीका लगवाया। वहीं, 11170 लोगों को वैक्सीन की दूसरी डोज लगाई गई। हल्के दुष्प्रभाव के 2 मामले सामने आए। टीकाकरण केंद्रों पर 45 से 59 आयु वालों की संख्या लगातार बढ़ रही है।
तेजी से बढ़ रही सक्रिय मामलों की संख्या वहीं कोरोना के एक्टिव केस भी तेजी से बढ़ रहे हैं। राजधानी में इस समय 23 हजार 181 सक्रिय मामले हैं। राजधानी में कोरोना संक्रमण से होने वाली मौतों का आंकड़ा भी तेजी से बढ़ रहा है। पहले जहां इक्का-दुक्का मौतें हो रही थी, वो अब डबल डिजिट में पहुंच गया है। गुरुवार की रिपोर्ट के अनुसार दिल्ली में कोरोना संक्रमण के कारण एक दिन में 24 मौतें हुई है। अब तक कोरोना के 11 हजार 157 मरीज अपनी जान गवा चुके हैं। अस्पतालों में मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है। गुरुवार को जारी रिपोर्ट के अनुसार एक दिन में 3 हजार 687 मरीज ठीक हुए हैं।
अब तक इतने लोग हो चुके संक्रमित कई दिनों से संक्रमित होने वाले मरीजों की तुलना में स्वस्थ होने वाले मरीजों की संख्या कम होने से सक्रिय मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है। रिपोर्ट के अनुसार दिल्ली में अब तक 6 लाख 98 हजार 005 लोग कोरोना संक्रमित हो चुके हैं और इनमें से 6 लाख 63 हजार 667 लोग कोरोना वायरस को मात देकर ठीक हो चुके हैं।
यहां पढ़े अन्य बड़ी खबरें...
रामनवमी पर हुए सांप्रदायिक दंगे ‘‘सरकार द्वारा प्रायोजित' : संजय...
इंदौर का मंदिर हादसा : बावड़ी से एक के बाद एक 36 शव निकाले, शोक का...
अदालत ने खारिज की मनीष सिसोदिया की जमानत याचिका, AAP ने उठाए सवाल
मोदी डिग्री मामले में हाई कोर्ट के फैसले के बाद केजरीवाल पर हमलावर...
हाई कोर्ट के आदेश पर केजरीवाल का सवाल- क्या देश को PM की शैक्षणिक...
पीएम मोदी डिग्री मामला : गुजरात हाई कोर्ट ने CIC के आदेश को किया...
Bholaa vs Dasara: अजय की 'भोला' पर भारी पड़ी Nani की Dasara, जानिए...
देश भर में मनाई गई रामनवमी, मप्र में 11 लोगों की मौत, बंगाल व...
जर्मनी ने राहुल की लोकसभा से अयोग्यता पर ‘संज्ञान लिया', भाजपा और...
पूर्व लोकसेवकों ने खुले पत्र में न्यायपालिका पर कानून मंत्री रीजीजू...